- कार पलटने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल
मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड पर सोहजनी पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जिनमें से एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है. - पेट दर्द के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए पवार, सर्जरी होगी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को पेट में दर्द के चलते आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी होनी है. - नंदीग्राम में अमित शाह का दावा- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं शुभेंदु
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस चरण में नंदीग्राम हॉट सीट बनकर उभरी है. यहां सीएम और तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है. - निर्वाचन अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर आएंगे आपके घर
मतदान को आसान बनाने और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक इनोवेटिव सोल्यूशन शुरू किया है. इसके तहत मतदाता को बैलेट बॉक्स भेजी जाएगी, जिसमें वह मतदान कर सकेंगे. - वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता पर रजा मुराद ने कहा-सीमा तय करनी होगी
राजधानी लखनऊ पहुंचे फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार रजा मुराद ने ETV BARAT से विशेष बातचीत के दौरान वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी सीमा को लांघते रहेंगे तो बाध्य होकर सरकार को नकेल कसनी ही पड़ेगी. - पूर्व बसपा MLA वीरेंद्र सिंह का निधन, केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक
बरेली जिले में बसपा के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. पूर्व विधायक के निधन से बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है. - आजमगढ़ में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या, 9 पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. - विधानसभा के प्रमुख सचिव की होगी जांच, राज्यपाल ने दिया आदेश
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे की तैनाती की जांच के आदेश दिए हैं. प्रदीप कुमार दूबे के रिटायरमेंट के बाद भी प्रमुख सचिव विधान सभा के पद पर काम करने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. - कोरोना वायरस बढ़ा, यूपी में जंग के लिए ये प्लान है तैयार
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है. 24 घंटे में मरीजों की संख्या हजार पार कर रही है. उधर रिकवरी रेट भी घट रहा है. ऐसे में सरकार ने वायरस से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. इसमें वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के साथ बंद कोविड अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा है. - सोपोर हमले एक और पार्षद की मौत, लश्कर के शामिल होने के संकेत
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि एक स्थानीय आतंकवादी मुदासिर पंडित के साथ-साथ आतंकी संगठन लश्कर और विदेशी आतंकवादी भी इस हमले में शामिल हैं. वहीं, आतंकी हमले में घायल एक और पार्षद शम्सउद्दीन की मौत हो गई.
पढ़िए, देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
कार पलटने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत...पेट दर्द के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए पवार...विधानसभा के प्रमुख सचिव की होगी जांच, राज्यपाल ने दिया आदेश...नंदीग्राम में अमित शाह का दावा- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं शुभेंदु...अब तक की बड़ी खबरें
![पढ़िए, देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11211939-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें
- कार पलटने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल
मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड पर सोहजनी पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जिनमें से एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है. - पेट दर्द के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए पवार, सर्जरी होगी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को पेट में दर्द के चलते आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी होनी है. - नंदीग्राम में अमित शाह का दावा- बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं शुभेंदु
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस चरण में नंदीग्राम हॉट सीट बनकर उभरी है. यहां सीएम और तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है. - निर्वाचन अधिकारी बैलेट बॉक्स लेकर आएंगे आपके घर
मतदान को आसान बनाने और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक इनोवेटिव सोल्यूशन शुरू किया है. इसके तहत मतदाता को बैलेट बॉक्स भेजी जाएगी, जिसमें वह मतदान कर सकेंगे. - वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता पर रजा मुराद ने कहा-सीमा तय करनी होगी
राजधानी लखनऊ पहुंचे फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार रजा मुराद ने ETV BARAT से विशेष बातचीत के दौरान वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी सीमा को लांघते रहेंगे तो बाध्य होकर सरकार को नकेल कसनी ही पड़ेगी. - पूर्व बसपा MLA वीरेंद्र सिंह का निधन, केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक
बरेली जिले में बसपा के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. पूर्व विधायक के निधन से बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है. - आजमगढ़ में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या, 9 पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. - विधानसभा के प्रमुख सचिव की होगी जांच, राज्यपाल ने दिया आदेश
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे की तैनाती की जांच के आदेश दिए हैं. प्रदीप कुमार दूबे के रिटायरमेंट के बाद भी प्रमुख सचिव विधान सभा के पद पर काम करने के संबंध में शिकायत की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. - कोरोना वायरस बढ़ा, यूपी में जंग के लिए ये प्लान है तैयार
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है. 24 घंटे में मरीजों की संख्या हजार पार कर रही है. उधर रिकवरी रेट भी घट रहा है. ऐसे में सरकार ने वायरस से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. इसमें वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के साथ बंद कोविड अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा है. - सोपोर हमले एक और पार्षद की मौत, लश्कर के शामिल होने के संकेत
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि एक स्थानीय आतंकवादी मुदासिर पंडित के साथ-साथ आतंकी संगठन लश्कर और विदेशी आतंकवादी भी इस हमले में शामिल हैं. वहीं, आतंकी हमले में घायल एक और पार्षद शम्सउद्दीन की मौत हो गई.