- कोरोना टीकाकरण की ट्रेनिंग सोमवार से होगी शुरू, 1810 MBBS इंटर्न की सूची तैयार
लखनऊ में कोरोना के टीकाकरण की सोमवार से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं. - कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए प्रबुद्ध वर्ग आगे आएं : राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में 20 लोगों को कोविड-19 वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें भारत को टीबी मुक्त करना है. इसलिए कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए प्रबुद्ध वर्ग आगे आएं . - UP-112 के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को मिली धमकी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से धमकी भरा मैसेज मिला है. यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. - पहली बार श्री रामलला को मिला ब्लोअर, ओढ़ाई गई रजाई
अयोध्या में बढ़ती ठंड के चलते श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला को रजाई ओढ़ाई गई है. बढ़ती ठंड से बचाने के लिए बाल स्वरूप रामलला के लिए ब्लोअर भी पहली बार लगाया गया है. इससे पहले टेंट में होने के कारण सुरक्षा कारणों से किसी भी प्रकार के यंत्र और अंगीठी के प्रयोग पर रोक थी. - अलाव में विस्फोट होने से चार बच्चे बुरी तरह झुलसे
रायबरेली में अलाव सेंकने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया. जिसमें चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. परिजनों ने बच्चों को सीएचसी लेकर गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के हाथ में पटाखा थे. - परेशान मां ने पहले बेटी को लगाई फांसी, फिर खुद फंदे से झूल गई
कानपुर में एक मां ने बेटी को फांसी लगाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बेटी गंभीर बीमारी पैरालाइसिस से ग्रसित थी. - गृह मंत्रालय ने बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवा के लिए बुलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. - लखनऊ में तीन वर्षों में 800 करोड़ से अधिक के हुए विकास कार्य : महापौर
लखनऊ नगर निगम में महापौर संयुक्ता भाटिया के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महापौर ने अपने तीन वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. महापौर ने कहा कि लखनऊ में तीन वर्षों में 800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं. - लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर बोले- स्थिति गंभीर
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे और रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. - पीसीएस 2020ः मुख्य परीक्षा में शुल्क रसीद के बिना जमा हो सकेंगे फॉर्म
पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के लिए फार्म भरे जा रहे हैं. इसकी फीस की रसीद का प्रिंट निकालने में अभ्यर्थियों को समस्या आ रही थी. अब लोक सेवा आयोग ने इस मामले में छूट दी है. मुख्य परीक्षा में शुल्क रसीद के बिना भी फॉर्म जमा हो सकेंगे.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लालू यादव
कोरोना टीकाकरण की ट्रेनिंग सोमवार से होगी शुरू...पहली बार श्री रामलला को मिला ब्लोअर, ओढ़ाई गई रजाई...गृह मंत्रालय ने बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया...लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर बोले- स्थिति गंभीर...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10
- कोरोना टीकाकरण की ट्रेनिंग सोमवार से होगी शुरू, 1810 MBBS इंटर्न की सूची तैयार
लखनऊ में कोरोना के टीकाकरण की सोमवार से ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं. - कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए प्रबुद्ध वर्ग आगे आएं : राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में 20 लोगों को कोविड-19 वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें भारत को टीबी मुक्त करना है. इसलिए कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए प्रबुद्ध वर्ग आगे आएं . - UP-112 के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को मिली धमकी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से धमकी भरा मैसेज मिला है. यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. - पहली बार श्री रामलला को मिला ब्लोअर, ओढ़ाई गई रजाई
अयोध्या में बढ़ती ठंड के चलते श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला को रजाई ओढ़ाई गई है. बढ़ती ठंड से बचाने के लिए बाल स्वरूप रामलला के लिए ब्लोअर भी पहली बार लगाया गया है. इससे पहले टेंट में होने के कारण सुरक्षा कारणों से किसी भी प्रकार के यंत्र और अंगीठी के प्रयोग पर रोक थी. - अलाव में विस्फोट होने से चार बच्चे बुरी तरह झुलसे
रायबरेली में अलाव सेंकने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया. जिसमें चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. परिजनों ने बच्चों को सीएचसी लेकर गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के हाथ में पटाखा थे. - परेशान मां ने पहले बेटी को लगाई फांसी, फिर खुद फंदे से झूल गई
कानपुर में एक मां ने बेटी को फांसी लगाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बेटी गंभीर बीमारी पैरालाइसिस से ग्रसित थी. - गृह मंत्रालय ने बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवा के लिए बुलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. - लखनऊ में तीन वर्षों में 800 करोड़ से अधिक के हुए विकास कार्य : महापौर
लखनऊ नगर निगम में महापौर संयुक्ता भाटिया के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महापौर ने अपने तीन वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया. महापौर ने कहा कि लखनऊ में तीन वर्षों में 800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं. - लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर बोले- स्थिति गंभीर
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे और रांची रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू की किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है. - पीसीएस 2020ः मुख्य परीक्षा में शुल्क रसीद के बिना जमा हो सकेंगे फॉर्म
पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के लिए फार्म भरे जा रहे हैं. इसकी फीस की रसीद का प्रिंट निकालने में अभ्यर्थियों को समस्या आ रही थी. अब लोक सेवा आयोग ने इस मामले में छूट दी है. मुख्य परीक्षा में शुल्क रसीद के बिना भी फॉर्म जमा हो सकेंगे.