- फिल्मी सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला, सीएम योगी ने दी अनुमति
अयोध्या जिले में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इस रामलीला में बॉलीवुड के डेढ़ दर्जन से अधिक मशहूर कलाकार मंच से प्रस्तुति देंगे. बता दें कि सीएम योगी ने इसकी सहमति दे दी है. - गौतमबुद्ध नगर: CM योगी ने लगाई मुहर, 1 हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
यमुना एक्सप्रेस-वे पर 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी, यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट से तकरीबन 1 किलोमीटर के फासले पर फिल्म सिटी बसेगी. - पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट
राजधानी लखनऊ में एमपी/एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट भाजपा सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह और उनके परिवार वालों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में जारी किया गया है. - IPS अजय पाल शर्मा व हिमांशु के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज कराई FIR
विजिलेंस टीम ने आईपीएम अजय पाल शर्मा और हिमांशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर मेरठ में दर्ज की गई है. बता दें कि पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण के आरोपों के बाद विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है. - अक्टूबर में युद्ध की आशंका, मोदी-जिनपिंग वार्ता से ही सुलझ सकता है मसला
पूर्वी लद्दाख में हुए गतिरोध को लेकर भारत के चुशुल पोस्ट पर मोल्दो में सोमवार को हुई सैन्य स्तर की छठे दौर की वार्ता बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई. बातचीत के सभी रास्ते बंद होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से इस मामले को सुलझाने की उम्मीद है. - भाजपा को 2022 में करारा सबक सिखाएंगे किसान: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में संसद हो या प्रदेश में विधान परिषद दोनों जगह विपक्ष पर अपने बहुमत का रोडरोलर चलाकर वह लोकलाज से भी हाथ धो बैठी है. - बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआरएस, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. वे बक्सर या भोजपुर की सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. - देश के बाहर डेटा के मुक्त प्रवाह की अनुमति देने से भारत का इनकार
G20 देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों की सभा को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि डेटा विकास के लिए एक शक्तिशाली उपकरण था और डेटा की समान पहुंच भारत जैसे देश के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. - आधिकारिक भाषा विधेयक पारित होने पर शाह ने पीएम का जताया आभार
लोक सभा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें पांच भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी को केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का प्रावधान है. बिल पारित होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद आज एक सपना पूरा हुआ है. - IPL 2020: राजस्थान ने किया विजयी आगाज, CSK को चटाई धूल
राजस्थान ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रन बनाए. सीएसके 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी.
एक क्लिक में पढ़िए देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - IPL 2020
फिल्मी सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला...CM योगी ने लगाई मुहर, 1 हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी...IPS अजय पाल शर्मा व हिमांशु के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज कराई FIR...बिहार के डीजीपी ने लिया वीआरएस, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव...आधिकारिक भाषा विधेयक पारित होने पर शाह ने पीएम का जताया आभार...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
यूपी की 10 बड़ी खबरें
- फिल्मी सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला, सीएम योगी ने दी अनुमति
अयोध्या जिले में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इस रामलीला में बॉलीवुड के डेढ़ दर्जन से अधिक मशहूर कलाकार मंच से प्रस्तुति देंगे. बता दें कि सीएम योगी ने इसकी सहमति दे दी है. - गौतमबुद्ध नगर: CM योगी ने लगाई मुहर, 1 हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
यमुना एक्सप्रेस-वे पर 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी, यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट से तकरीबन 1 किलोमीटर के फासले पर फिल्म सिटी बसेगी. - पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट
राजधानी लखनऊ में एमपी/एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट भाजपा सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह और उनके परिवार वालों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में जारी किया गया है. - IPS अजय पाल शर्मा व हिमांशु के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज कराई FIR
विजिलेंस टीम ने आईपीएम अजय पाल शर्मा और हिमांशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर मेरठ में दर्ज की गई है. बता दें कि पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण के आरोपों के बाद विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है. - अक्टूबर में युद्ध की आशंका, मोदी-जिनपिंग वार्ता से ही सुलझ सकता है मसला
पूर्वी लद्दाख में हुए गतिरोध को लेकर भारत के चुशुल पोस्ट पर मोल्दो में सोमवार को हुई सैन्य स्तर की छठे दौर की वार्ता बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई. बातचीत के सभी रास्ते बंद होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से इस मामले को सुलझाने की उम्मीद है. - भाजपा को 2022 में करारा सबक सिखाएंगे किसान: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में संसद हो या प्रदेश में विधान परिषद दोनों जगह विपक्ष पर अपने बहुमत का रोडरोलर चलाकर वह लोकलाज से भी हाथ धो बैठी है. - बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआरएस, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. वे बक्सर या भोजपुर की सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. - देश के बाहर डेटा के मुक्त प्रवाह की अनुमति देने से भारत का इनकार
G20 देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों की सभा को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि डेटा विकास के लिए एक शक्तिशाली उपकरण था और डेटा की समान पहुंच भारत जैसे देश के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है. - आधिकारिक भाषा विधेयक पारित होने पर शाह ने पीएम का जताया आभार
लोक सभा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें पांच भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी को केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का प्रावधान है. बिल पारित होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद आज एक सपना पूरा हुआ है. - IPL 2020: राजस्थान ने किया विजयी आगाज, CSK को चटाई धूल
राजस्थान ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 216 रन बनाए. सीएसके 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी.