ETV Bharat / state

जानिए अपने प्रदेश का हाल, पढ़िए यूपी की 10 बड़ी खबरें - यूपी लेटेस्ट न्यूज हिंदी

क्या है यूपी में कोरोना का ताजा हाल... कोरोना पर ईटीवी भारत से क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन... योगी सरकार पर किसने लगाया कोरोना वायरस से मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप... पति ने पत्नी से मांगे शराब पीने के पैसे, मिली मौत... मऊ में फंसे जम्मू कश्मीर के मजदूरों की सुन लो गुहार... यूपी की और भी बड़ी खबरें एक नजर में.

etv bharat
up top 10 news
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:01 AM IST

पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...

  • COVID-19: UP में कोरोना संक्रमण के 109 नये मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3573

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,573 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों का आंंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा में अधिकारी महज सीएम को खुश करने में लगे हुए हैं, जबकि आगरा की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है.

  • ईटीवी भारत के साथ बातचीत में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर'

कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसदी से भी कम है. ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है.

  • आगे की चुनौतियों को लेकर संतुलित रणनीति लागू करनी होगी : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने देश में पसरे कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की. संवाद में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने यात्री ट्रेनों को अभी न शुरू किए जाने की अपील की.

  • हमीरपुर में शराब के लिए पैसे मांगने पर पत्नी ने पति पर किया ईंट से वार

हमीरपुर जिले में शराब के लिए पैसा मांगने पर पत्नी ने पति के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बिवांर थानाक्षेत्र के छानी बुजुर्ग गांव की रहने वाली महिला ने ईंट से पति के सिर पर ऐसा प्रहार किया कि पति की मौत हो गई. पति पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और पत्नी मना कर रही थी.

  • बुलंदशहर: क्वारंटीन सेंटर में युवती की मौत, पांच महीने से थी बीमार

यूपी के बुलंदशहर जिले में क्वारंटीन सेंटर में 18 साल की एक युवती की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवती बीते पांच महीने से बीमार चल रही थी. लेकिन उसके परजिनों ने यह बात प्रशासन से छुपा कर रखी.

  • उन्नाव: चार बच्चे तालाब में डूबे, साथी ने बचाई दो की जान, दो की मौत

उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में जानवर चराने गए पांच बच्चों में से चार बच्चे तालाब में डूब गये. इस दौरान उनके साथ मौजूद पांचवें बच्चे ने किसी तरह से अपने दो साथियों की जान बचा ली. लेकिन दो बच्चे तालाब में डूब गये. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी.

  • रायबरेली: साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत

यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन में साइकिल से अपने घर बिहार जा रहे मजदूर को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को चालक समेत दबोच लिया.

  • सहारनपुर: पुलिस पर पथराव के बाद पठानपुर इलाके पर ड्रोन से रखी जा रही नजर

यूपी के सहारनपुर जिले के पठानपुर इलाके में लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पूरे नगर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च भी निकाला है, जिससे कोई भी दोबारा इस तरह की हरकत न कर सके.बता दें कि कुछ दिन पहले गश्त के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था.

  • मऊ में फंसे जम्मू-कश्मीर के 15 श्रमिक, घर जाने के लिए लगा रहे गुहार

यूपी के मऊ में घोसी चीनी मिल में काम करने के लिए जम्मू कश्मीर से आए 15 मजदूर लॉकडाउन के दौरान यहां फंस गए हैं. लॉकडाउन लगने के बाद इन लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या होने लगी है. इसलिए मजदूरों ने प्रशासन से अपने घर जाने की गुहार लगाई है.

पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...

  • COVID-19: UP में कोरोना संक्रमण के 109 नये मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3573

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,573 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर कोरोना से हो रही मौतों का आंंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा में अधिकारी महज सीएम को खुश करने में लगे हुए हैं, जबकि आगरा की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है.

  • ईटीवी भारत के साथ बातचीत में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर'

कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसदी से भी कम है. ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है.

  • आगे की चुनौतियों को लेकर संतुलित रणनीति लागू करनी होगी : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने देश में पसरे कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की. संवाद में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने यात्री ट्रेनों को अभी न शुरू किए जाने की अपील की.

  • हमीरपुर में शराब के लिए पैसे मांगने पर पत्नी ने पति पर किया ईंट से वार

हमीरपुर जिले में शराब के लिए पैसा मांगने पर पत्नी ने पति के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बिवांर थानाक्षेत्र के छानी बुजुर्ग गांव की रहने वाली महिला ने ईंट से पति के सिर पर ऐसा प्रहार किया कि पति की मौत हो गई. पति पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और पत्नी मना कर रही थी.

  • बुलंदशहर: क्वारंटीन सेंटर में युवती की मौत, पांच महीने से थी बीमार

यूपी के बुलंदशहर जिले में क्वारंटीन सेंटर में 18 साल की एक युवती की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवती बीते पांच महीने से बीमार चल रही थी. लेकिन उसके परजिनों ने यह बात प्रशासन से छुपा कर रखी.

  • उन्नाव: चार बच्चे तालाब में डूबे, साथी ने बचाई दो की जान, दो की मौत

उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में जानवर चराने गए पांच बच्चों में से चार बच्चे तालाब में डूब गये. इस दौरान उनके साथ मौजूद पांचवें बच्चे ने किसी तरह से अपने दो साथियों की जान बचा ली. लेकिन दो बच्चे तालाब में डूब गये. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी.

  • रायबरेली: साइकिल से बिहार जा रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत

यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन में साइकिल से अपने घर बिहार जा रहे मजदूर को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को चालक समेत दबोच लिया.

  • सहारनपुर: पुलिस पर पथराव के बाद पठानपुर इलाके पर ड्रोन से रखी जा रही नजर

यूपी के सहारनपुर जिले के पठानपुर इलाके में लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पूरे नगर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च भी निकाला है, जिससे कोई भी दोबारा इस तरह की हरकत न कर सके.बता दें कि कुछ दिन पहले गश्त के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था.

  • मऊ में फंसे जम्मू-कश्मीर के 15 श्रमिक, घर जाने के लिए लगा रहे गुहार

यूपी के मऊ में घोसी चीनी मिल में काम करने के लिए जम्मू कश्मीर से आए 15 मजदूर लॉकडाउन के दौरान यहां फंस गए हैं. लॉकडाउन लगने के बाद इन लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या होने लगी है. इसलिए मजदूरों ने प्रशासन से अपने घर जाने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.