- CM योगी का अफसरों को निर्देश, रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगे NSA
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली इकाइयों से मदद लेने को कहा है. - फर्जी वोट के विवाद में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में मारपीट, वोटिंग बाधित
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना इलाके के विरौती बूथ पर फर्जी वोट के विवाद में कहासुनी के बाद दो प्रत्याशियों के एजेंटों में मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर किसी तरह स्थिति को काबू में किया. - वाराणसी में DRDO बनाएगा 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल
वाराणसी जिला प्रशासन ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक करते हुए 1000 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के साथ मीटिंग की. इस बैठक में डीआरडीओ ने 24 घंटे कार्य करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अस्थायी कोविड अस्पताल तैयार करने की बात कही है. - पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बांदा में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के रिश्तेदार पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप है. - यूपी में कोरोना का कहर जारी, आज सुबह राजधानी में मिले 2200 नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले लखनऊ में सोमवार सुबह 2,200 नये संक्रमित पाए गए है. उधर, अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत बढ़ रही है. - फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नेता का रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध है. - दिल्ली में आज से छह दिन के लिए लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहे हैं. हर घंटे हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल की हुई बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ है. - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजे ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर
लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के निर्देश पर यूपी सरकार को 5 हजार लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए. सरकार इनका प्रयोग उन कोविड अस्पतालों में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में संक्रमित भर्ती हैं. - कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए भारतीय रेल ने की ये तैयारियां...
'कोविड-19 महामारी' से निपटने के लिए भारतीय रेल राज्य सरकारों के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की समस्या से निपटने के लिए रेलवे कोचों को कोविड केयर कोच में परिवर्तित किया गया है. - कुछ ऐसे बनकर तैयार होती है जीवन रक्षक 'ऑक्सीजन'
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत भी बढ़ रही है. कोरोना पीड़ितों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन बहुत उपयोगी है. ETV भारत की टीम ने चंदौली में एक ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में जाकर यह जानने की कोशिश की कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन कैसे तैयार की जाती है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी का कोरोना अपडेट
CM योगी का अफसरों को निर्देश, रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगे NSA...यूपी में कोरोना का कहर जारी, आज सुबह राजधानी में मिले 2200 नए संक्रमित...रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजे ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर...पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार...
यूपी टॉप 10
- CM योगी का अफसरों को निर्देश, रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगे NSA
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों से ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली इकाइयों से मदद लेने को कहा है. - फर्जी वोट के विवाद में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में मारपीट, वोटिंग बाधित
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना इलाके के विरौती बूथ पर फर्जी वोट के विवाद में कहासुनी के बाद दो प्रत्याशियों के एजेंटों में मारपीट हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर किसी तरह स्थिति को काबू में किया. - वाराणसी में DRDO बनाएगा 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल
वाराणसी जिला प्रशासन ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक करते हुए 1000 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के साथ मीटिंग की. इस बैठक में डीआरडीओ ने 24 घंटे कार्य करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अस्थायी कोविड अस्पताल तैयार करने की बात कही है. - पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बांदा में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के रिश्तेदार पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप है. - यूपी में कोरोना का कहर जारी, आज सुबह राजधानी में मिले 2200 नए संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले लखनऊ में सोमवार सुबह 2,200 नये संक्रमित पाए गए है. उधर, अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत बढ़ रही है. - फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नेता का रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध है. - दिल्ली में आज से छह दिन के लिए लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहे हैं. हर घंटे हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल की हुई बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ है. - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ भेजे ऑक्सीजन के जम्बो सिलेंडर
लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के निर्देश पर यूपी सरकार को 5 हजार लीटर के जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए. सरकार इनका प्रयोग उन कोविड अस्पतालों में करेगी, जहां पर बड़ी संख्या में संक्रमित भर्ती हैं. - कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए भारतीय रेल ने की ये तैयारियां...
'कोविड-19 महामारी' से निपटने के लिए भारतीय रेल राज्य सरकारों के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही हैं. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की समस्या से निपटने के लिए रेलवे कोचों को कोविड केयर कोच में परिवर्तित किया गया है. - कुछ ऐसे बनकर तैयार होती है जीवन रक्षक 'ऑक्सीजन'
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत भी बढ़ रही है. कोरोना पीड़ितों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन बहुत उपयोगी है. ETV भारत की टीम ने चंदौली में एक ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में जाकर यह जानने की कोशिश की कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन कैसे तैयार की जाती है.