- लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए तो वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने चिनहट के मल्हौर के पास ट्रेन रोक दी है. - CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल उज्मा परवीन ने किसानों का किया समर्थन
लखनऊ के घंटाघर पर आयोजित CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल रही उज्मा परवीन सिंघु बॉर्डर पहुंची. सोमवार देर रात सिंघु बॉर्डर पहुंचकर उन्होंने किसानों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. - आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी अधिकार देने से नाराज डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मरीजों की तमाम बीमारियों की सर्जरी करने के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार इसका विरोध कर रहा है. इस फैसले को लेकर आज लखनऊ के आईएमए पदाधिकारियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया है. - राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष दलों द्वारा भारत बंद का समर्थन करने को पाखंड बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी नए कृषि कानूनों की शुरुआत का उल्लेख किया था. लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. - कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा
सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के कामिनेनी एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को एक मेडिकल छात्रा को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के गलत रवैये के कारण छात्रा को एमएस सर्जरी में अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. - 3 साल के अंदर वीआरएस लेने वाले शिक्षक एसटीएफ के रडार पर
यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने 3 वर्षों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है. एसटीएफ को जानकारी मिली है कि उनमें से कई शिक्षक फर्जी हैं. बता दें कि इससे पहले भी एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग को 76 संदिग्ध शिक्षकों की सूची सौंपी थी. - ब्रिटेन में 87 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को लगेगा कोविड-19 का पहला टीका
इंग्लैंड में भारतीय मूल के 87 वर्षीय हरि शुक्ला को कोविड-19 का टीका लगने जा रहा है. शुक्ला दुनिया के उन कुछ पहले लोगों में शामिल होंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगेगा. इस पर शुक्ला ने खुशी जताते हुए कहा कि यह मेरा कर्तव्य है और मदद के लिए जो हो सकेगा वह मैं करूंगा. - लखनऊ में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर
राजधानी लखनऊ में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कई जगह व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखी हैं, तो वहीं बहुत सी जगहों पर दुकानें खुली भी हैं. - भारत बंद पर बोले कानून मंत्री, विपक्षियों के बहकावे में न आएं किसान
किसानों के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम हमेशा किसान भाइयों के साथ खड़े हैं, किसान आंदोलन में जो भी अराजक तत्व घुसने का काम करेंगे और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. - लखनऊ विश्वविद्यालयः पीएचडी प्रवेश से रोक हटी, बढ़ी सीटों पर हो सकेंगे एडमिशन
लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि पीएचडी प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन...कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा...ब्रिटेन में 87 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को लगेगा कोविड-19 का पहला टीका...भारत बंद पर बोले कानून मंत्री, विपक्षियों के बहकावे में न आएं किसान...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज
- लखनऊ में किसानों ने जाम किया हाईवे तो सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन
राजधानी लखनऊ में भारत बंद के समर्थन में अब कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. देवा रोड पर भारतीय किसान यूनियन के 30 से ज्यादा किसान धरने पर बैठ गए तो वहीं सपा के कार्यकर्ताओं ने चिनहट के मल्हौर के पास ट्रेन रोक दी है. - CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल उज्मा परवीन ने किसानों का किया समर्थन
लखनऊ के घंटाघर पर आयोजित CAA, NRC के खिलाफ धरने में शामिल रही उज्मा परवीन सिंघु बॉर्डर पहुंची. सोमवार देर रात सिंघु बॉर्डर पहुंचकर उन्होंने किसानों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. - आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी अधिकार देने से नाराज डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मरीजों की तमाम बीमारियों की सर्जरी करने के फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लगातार इसका विरोध कर रहा है. इस फैसले को लेकर आज लखनऊ के आईएमए पदाधिकारियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया है. - राजनीतिक दलों का पाखंड है भारत बंद का समर्थन: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष दलों द्वारा भारत बंद का समर्थन करने को पाखंड बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी नए कृषि कानूनों की शुरुआत का उल्लेख किया था. लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. - कॉलेज प्रबंधन को सुप्रीम कोर्ट की लताड़, कहा- छात्रा को दें 10 लाख रुपये मुआवजा
सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के कामिनेनी एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को एक मेडिकल छात्रा को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के गलत रवैये के कारण छात्रा को एमएस सर्जरी में अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. - 3 साल के अंदर वीआरएस लेने वाले शिक्षक एसटीएफ के रडार पर
यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग से एसटीएफ ने 3 वर्षों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है. एसटीएफ को जानकारी मिली है कि उनमें से कई शिक्षक फर्जी हैं. बता दें कि इससे पहले भी एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग को 76 संदिग्ध शिक्षकों की सूची सौंपी थी. - ब्रिटेन में 87 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को लगेगा कोविड-19 का पहला टीका
इंग्लैंड में भारतीय मूल के 87 वर्षीय हरि शुक्ला को कोविड-19 का टीका लगने जा रहा है. शुक्ला दुनिया के उन कुछ पहले लोगों में शामिल होंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगेगा. इस पर शुक्ला ने खुशी जताते हुए कहा कि यह मेरा कर्तव्य है और मदद के लिए जो हो सकेगा वह मैं करूंगा. - लखनऊ में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर
राजधानी लखनऊ में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कई जगह व्यापारियों ने किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखी हैं, तो वहीं बहुत सी जगहों पर दुकानें खुली भी हैं. - भारत बंद पर बोले कानून मंत्री, विपक्षियों के बहकावे में न आएं किसान
किसानों के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम हमेशा किसान भाइयों के साथ खड़े हैं, किसान आंदोलन में जो भी अराजक तत्व घुसने का काम करेंगे और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. - लखनऊ विश्वविद्यालयः पीएचडी प्रवेश से रोक हटी, बढ़ी सीटों पर हो सकेंगे एडमिशन
लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि पीएचडी प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी.