- योगी के फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर सियासत तेज
उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी निर्माण की सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर विपक्ष में खलबली मच गई है. विपक्षी योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी कर रहे हैं. विपक्ष के हमलों का जवाब भाजपा नेताओं ने भी दिया है. भाजपा नेताओं के साथ ही योगी सरकार के मंत्रियों ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं पर तीखे हमले किए हैं. - सीएम योगी ने MSME इकाइयों को 10,390 करोड़ का लोन वितरित किया
राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन लाख 54 हजार MSME इकाइयों को 10 हजार 390 करोड़ रुपये के ऋण बांटे गये. कारीगरों को इस दौरान टूलकिट भी दिए गए. - महोबाः बोरवेल में फंसे बच्चे की मौत, 20 घंटे बाद NDRF की टीम ने निकाला बाहर
महोबा जिले के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बुधौरा गांव का है, जहां किसान भागीरथ कुशवाहा अपने परिवार के साथ खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था, तभी खेत में खेल रहा भागीरथ का चार साल का बेटा घनेन्द्र नौ इंच चौड़े बोरवेल में जा गिरा. 20 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका. - कृषि कानूनों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले प्रकाश बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. - महोबा के निलंबित SP मणिलाल पाटीदार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. वहीं इस समय मणिलाल पाटीदार महोबा के क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड में फरार चल रहे हैं. - मालेगांव विस्फोट केस में 'आरोपियों' पर जुर्माना, 19 दिसंबर को कोर्ट में पेशी का आदेश
2008 में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस हमले में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मालेगांव विस्फोट में बीजेपी सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट में नहीं पहुंचने वाले आरोपियों पर दो-दो हजार का जुर्माना लगाया गया है. - तेजस्वी यादव बोले दोगुनी होनी चाहिए किसानों की आय
शादी में शामिल होने गाजीपुर आए तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन और कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के निजीकरण से किसानों का शोषण होगा. उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए. - डीएम ने लाभार्थियों को बांटे चेक और किट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित चतुर्थ ऑनलाइन मेले के अंतर्गत जनपद अयोध्या में दो लाभार्थियों को 25-25 लाख रुपये का चेक दिया गया. हरभगवान सोनी को पेपर निर्माण और धनीराम वर्मा को तेल घानी उद्योग के लिए यह चेक दिया गया. - टोल प्लाजा पर खत्म होगें कैश लेन, 1 जनवरी से शुरू होगी फास्टैग सुविधा
31 दिसंबर 2020 से देशभर के टोल प्लाजा पर कैश लेन को बंद कर दिया जाएगा. नव वर्ष से फास्टैग सुविधा द्वारा ही गाड़ियां पास की जाएंगी. यदि किसी चार पहिया वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तो उसे अतिरिक्त भुगतान भी करना पड़ सकता है. - शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन, हमें जल्द ही हल निकालना होगा
नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - मालेगांव विस्फोट
योगी के फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर सियासत तेज...सीएम योगी ने MSME इकाइयों को 10,390 करोड़ का लोन वितरित किया...कृषि कानूनों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण...शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन, हमें जल्द ही हल निकालना होगा...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज
- योगी के फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर सियासत तेज
उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी निर्माण की सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर विपक्ष में खलबली मच गई है. विपक्षी योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी कर रहे हैं. विपक्ष के हमलों का जवाब भाजपा नेताओं ने भी दिया है. भाजपा नेताओं के साथ ही योगी सरकार के मंत्रियों ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं पर तीखे हमले किए हैं. - सीएम योगी ने MSME इकाइयों को 10,390 करोड़ का लोन वितरित किया
राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान तीन लाख 54 हजार MSME इकाइयों को 10 हजार 390 करोड़ रुपये के ऋण बांटे गये. कारीगरों को इस दौरान टूलकिट भी दिए गए. - महोबाः बोरवेल में फंसे बच्चे की मौत, 20 घंटे बाद NDRF की टीम ने निकाला बाहर
महोबा जिले के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बुधौरा गांव का है, जहां किसान भागीरथ कुशवाहा अपने परिवार के साथ खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था, तभी खेत में खेल रहा भागीरथ का चार साल का बेटा घनेन्द्र नौ इंच चौड़े बोरवेल में जा गिरा. 20 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका. - कृषि कानूनों के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले प्रकाश बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. - महोबा के निलंबित SP मणिलाल पाटीदार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महोबा के निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. वहीं इस समय मणिलाल पाटीदार महोबा के क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड में फरार चल रहे हैं. - मालेगांव विस्फोट केस में 'आरोपियों' पर जुर्माना, 19 दिसंबर को कोर्ट में पेशी का आदेश
2008 में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस हमले में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मालेगांव विस्फोट में बीजेपी सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट में नहीं पहुंचने वाले आरोपियों पर दो-दो हजार का जुर्माना लगाया गया है. - तेजस्वी यादव बोले दोगुनी होनी चाहिए किसानों की आय
शादी में शामिल होने गाजीपुर आए तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन और कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के निजीकरण से किसानों का शोषण होगा. उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए. - डीएम ने लाभार्थियों को बांटे चेक और किट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित चतुर्थ ऑनलाइन मेले के अंतर्गत जनपद अयोध्या में दो लाभार्थियों को 25-25 लाख रुपये का चेक दिया गया. हरभगवान सोनी को पेपर निर्माण और धनीराम वर्मा को तेल घानी उद्योग के लिए यह चेक दिया गया. - टोल प्लाजा पर खत्म होगें कैश लेन, 1 जनवरी से शुरू होगी फास्टैग सुविधा
31 दिसंबर 2020 से देशभर के टोल प्लाजा पर कैश लेन को बंद कर दिया जाएगा. नव वर्ष से फास्टैग सुविधा द्वारा ही गाड़ियां पास की जाएंगी. यदि किसी चार पहिया वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तो उसे अतिरिक्त भुगतान भी करना पड़ सकता है. - शाह से वार्ता के बाद बोले कैप्टन, हमें जल्द ही हल निकालना होगा
नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है.