- हाथरस जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया
हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे. दोनों नेताओं का कहना था कि वो पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. हालांकि, एक्सप्रेस वे के पास राहुल-प्रियंका के पैदल मार्च को रोक लिया गया है.
- बागपत में महिला के साथ गैंगरेप, रॉड से पीटकर किया घायल
बागपत जनपद के दोघट इलाके के एक गांव में 4 दबंगों ने महिला को अगवा कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं रेप की वारदात का विरोध करने पर दबंगों ने महिला को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. गांव के बाहर खाली प्लॉट में बेहोशी की हालत में महिला निर्वस्त्र पड़ी मिली थी. गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हाथरस गैंगरेप मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका : यूपी एडीजी
यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हाथरस गैंगरेप मामले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के षड्यंत्र की आशंका है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को दंडित किया जा रहा है.
- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, नहीं हुआ था रेप
हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. इसके लिए फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
- हाथरस: पीड़ित परिवार ने जारी किया पत्र, लोगों से विरोध न करने की अपील
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद राजनैतिक दल के लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच पीड़ित परिवार ने एक पत्र जारी कर लोगों से किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न करने की अपील की है.
- योगी को गोरखनाथ मठ भेजें, प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासनः मायवती
यूपी में हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मायावती ने केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं.
- बुलंदशहर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक नाबालिग के साथ उसके ही पड़ोसी ने कथित रूप से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में तीन जवान शहीद, चार घायल
जम्मू-कश्मीर के नौगांव सेक्टर में पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी की है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और अन्य चार घायल हो गए हैं. इससे पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कृष्णाघाटी सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की. इसमें लांस नायक करनैल सिंह ने अपनी जान गंवा दी. जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
- बलरामपुर : गैंगरेप पीड़िता का रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार
बलरामपुर जिले में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों के मुताबिक पहले लड़की का अपहरण किया गया, जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. गंभीर हालत में घर पहुंची पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने शव को पीएसी और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा के बीच गैंसड़ी बाजार में स्थित एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया.
- 'अटल टनल' में 1000 करोड़ का नुकसान बचाकर नायक बने रिटायर्ड ब्रिगेडियर मनोज कुमार
हिमाचल प्रदेश के मनाली में 'अटल टनल' बनकर तैयार हो गया है. इस टनल का लोकार्पण तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बता दें कि यह टनल दुनियां की ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी टनल है. 'अटल टनल' बनाने में आगरा के रिटायर्ड ब्रिगेडियर मनोज कुमार की भूमिका अहम रही.