ETV Bharat / state

उपज भंडारण से सरकार ने कमाया चार करोड़ का लाभांश, मंत्री ने सीएम को सौंपा चेक

author img

By

Published : May 19, 2023, 7:07 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम ने वर्ष 2018-19 में 90.36 करोड़ रुपये, वर्ष 2019-20 में 112.01 करोड़ रुपये एवं वर्ष 2020-21 में 165.53 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है. लाभांश का चेक मंत्री जेपीएस राठौर ने सीएम को सौंपा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : किसानों की आय को ढाई गुना करने के मिशन में जुटी योगी सरकार पर कोरोना काल में भी किसानों ने विश्वास जताते हुए रिकॉर्ड खाद्यान्न भंडारण किया, जिससे 2018 से लेकर 2021 तक सरकार को करीब चार करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ है. राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष और प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मुख्यमंत्री को लाभांश 3 करोड़ 88 लाख 63 हजार 440 रुपये का चेक प्रदान किया. विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम की ओर से वर्ष 2018-19 में 90.36 करोड़ रुपये, वर्ष 2019-20 में 112.01 करोड़ रुपये एवं वर्ष 2020-21 में 165.53 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है.

उपज भंडारण से सरकार ने कमाया चार करोड़ का लाभांश, मंत्री ने सीएम को सौंपा चेक
उपज भंडारण से सरकार ने कमाया चार करोड़ का लाभांश, मंत्री ने सीएम को सौंपा चेक

भंडारण क्षमता में लगातार वृद्धि कर रही सरकार

कृषक एनडब्ल्यूआर को बंधक रखकर किसी भी बैंक से भंडारित खाद्यान्न के सापेक्ष 90 प्रतिशत ऋण प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा एनडब्ल्यूआर को किसी अन्य को देकर उससे एनडब्लूआर में उल्लिखित कृषि उत्पाद का मूल्य भी प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा किसान अपने कृषि उत्पाद का उचित बाजार मूल्य होने पर ट्रेडिंग के माध्यम से देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज को बेच सकता है. निगम की ओर से बताया गया कि भंडारण की समस्या के निदान के लिए योगी सरकार की योजनाओं के अर्न्तगत भारतीय खाद्य निगम से गारंटी प्राप्त कर अपनी भंडारण क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है. वर्तमान में निगम की भंडारण क्षमता लगभग 36.50 लाख मीट्रिक टन है तथा लगभग 7.80 लाख मीट्रिक टन क्षमता निमार्णाधीन है. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग, बीएल मीणा, निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, महाप्रबंधक दीपक सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) संतोष श्रीवास्तव और मनोज कुमार सिंह शामिल रहे.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी से मिले नव निर्वाचित मेयर, जीत की बधाई के साथ नगर निगमों की छवि बदलने और विकास कार्य के दिए टिप्स

लखनऊ : किसानों की आय को ढाई गुना करने के मिशन में जुटी योगी सरकार पर कोरोना काल में भी किसानों ने विश्वास जताते हुए रिकॉर्ड खाद्यान्न भंडारण किया, जिससे 2018 से लेकर 2021 तक सरकार को करीब चार करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ है. राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष और प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मुख्यमंत्री को लाभांश 3 करोड़ 88 लाख 63 हजार 440 रुपये का चेक प्रदान किया. विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम की ओर से वर्ष 2018-19 में 90.36 करोड़ रुपये, वर्ष 2019-20 में 112.01 करोड़ रुपये एवं वर्ष 2020-21 में 165.53 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है.

उपज भंडारण से सरकार ने कमाया चार करोड़ का लाभांश, मंत्री ने सीएम को सौंपा चेक
उपज भंडारण से सरकार ने कमाया चार करोड़ का लाभांश, मंत्री ने सीएम को सौंपा चेक

भंडारण क्षमता में लगातार वृद्धि कर रही सरकार

कृषक एनडब्ल्यूआर को बंधक रखकर किसी भी बैंक से भंडारित खाद्यान्न के सापेक्ष 90 प्रतिशत ऋण प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा एनडब्ल्यूआर को किसी अन्य को देकर उससे एनडब्लूआर में उल्लिखित कृषि उत्पाद का मूल्य भी प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा किसान अपने कृषि उत्पाद का उचित बाजार मूल्य होने पर ट्रेडिंग के माध्यम से देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज को बेच सकता है. निगम की ओर से बताया गया कि भंडारण की समस्या के निदान के लिए योगी सरकार की योजनाओं के अर्न्तगत भारतीय खाद्य निगम से गारंटी प्राप्त कर अपनी भंडारण क्षमता में लगातार वृद्धि की जा रही है. वर्तमान में निगम की भंडारण क्षमता लगभग 36.50 लाख मीट्रिक टन है तथा लगभग 7.80 लाख मीट्रिक टन क्षमता निमार्णाधीन है. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग, बीएल मीणा, निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, महाप्रबंधक दीपक सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) संतोष श्रीवास्तव और मनोज कुमार सिंह शामिल रहे.


यह भी पढ़ें : सीएम योगी से मिले नव निर्वाचित मेयर, जीत की बधाई के साथ नगर निगमों की छवि बदलने और विकास कार्य के दिए टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.