लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों में सर्दी के करीब डेढ़ माह तक यात्री कम किराए में सफर कर सकेंगे. परिवहन निगम प्रशासन अपनी एसी बसों में 10 फीसदी कम किराये में यात्रियों को यात्रा कराएगा. यात्रियों को सस्ते किराये की सौगात 15 दिसंबर रात 12 बजे से 28 फरवरी रात 12 बजे तक करीब डेढ़ माह के लिए मिलेगी. परिवहन निगम के इस तोहफे से लंबी दूरी की एसी बसों में यात्री यात्रा करेंगे तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा. यात्री एसी जनरथ टू बाई टू और टू बाई थ्री सीटर के अलावा एसी स्लीपर और हाई एंड वॉल्वो बस में सीटों की एडवांस बुकिंग कराकर इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.
16 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक मिलेगी छूट : यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में यात्रा करना यात्रियों के लिए अब फायदे का सौदा साबित होगा. खासकर 16 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक यात्री लखनऊ से नोएडा तक जनरथ की टू बाई टू एसी बस से यात्रा करते हैं तो पहले 1221 रुपये किराया चुकाना होता था, वहीं अब करीब 911 रुपये ही देने होंगे. लखनऊ से बनारस के लिए अभी 602 रुपये देने होते हैं, 16 दिसंबर से 542 रुपये का ही भुगतान करना होगा. परिवहन निगम प्रशासन का तर्क है कि सर्दी में एसी नहीं चलने पर डीजल की खपत कम होगी. इसी वजह से किराया कम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश भर में रोजाना करीब 750 एसी बसों से 10 हजार के करीब यात्री सफर करते हैं.
ये होगा लखनऊ से पांच शहरों के बीच किराया | |||
लखनऊ से | जनरथ | थ्री बाई टू एसी | स्लीपर वॉल्वो |
गाजियाबाद | 791 | 1254 | 1389 |
गोरखपुर | 450 | 713 | 790 |
नोएडा | 769 | 1219 | 1350 |
आजमगढ़ | 449 | 711 | 787 |
बलिया | 636 | 1007 | 1115 |
एसी बसों से सफर की सुविधा : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर का कहना है कि 'परिवहन मंत्री के निर्देश पर एसी बसों की सभी श्रेणियों के बेसिक किराये में यात्रियों को 10 फीसदी छूट देने का प्लान किया गया है. यह सुविधा आगामी 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक लागू रहेगी. प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को करीब डेढ़ माह तक सस्ते किराये में एसी बसों से सफर की सुविधा मिलेगी.'