ETV Bharat / state

देश में अकेले उप्र करता है 16 फीसद से ज्यादा दुग्ध उत्पादन - Prime Minister Narendra Modi

उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन (milk production) में देश में पहले स्थान पर है. देशभर में उत्तर प्रदेश अकेले कुल दुग्ध उत्पादन का 16.60 प्रतिशत उत्पादित करता है. प्रदेश में प्रतिदिन 8.72 करोड़ किलोग्राम से ज्यादा दुग्ध का उत्पादन होता है.

दुग्ध उत्पादन
दुग्ध उत्पादन
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 5:34 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन (milk production) में देश में पहले स्थान पर है. देशभर में उत्तर प्रदेश अकेले कुल दुग्ध उत्पादन का 16.60 प्रतिशत उत्पादित करता है. प्रदेश में प्रतिदिन 8.72 करोड़ किलोग्राम से ज्यादा दुग्ध का उत्पादन होता है. वहीं प्रदेश में 48 प्रतिशत ही इसकी खपत होती है. शेष 52 प्रतिशत दुग्ध अन्य राज्यों को सप्लाई किया जाता है. प्रदेश में संगठित क्षेत्र में 110 डेयरी प्लांट हैं, जिसमें सहकारी क्षेत्र के तहत 13 डेयरी प्लांट आते हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने दी है.


उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल ने बताया कि देश में 16.60 प्रतिशत शेयर के साथ उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन (milk production) करने वाला राज्य है. अगर पिछले पांच वर्ष की बात करें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देशन में दुग्ध उत्पादन (milk production) में प्रदेश में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उत्तर प्रदेश वर्तमान में 319 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन कर देश में पहले स्थान पर है, जबकि राजस्थान 256 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन कर दूसरे, मध्य प्रदेश 171 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन कर तीसरे, गुजरात 153 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन कर चौथे और आंध्र प्रदेश 152 लाख मीट्रिक टन का दूध उत्पादन कर पांचवें स्थान पर है.


यूपी का डेयरी उद्योग सहकारी मॉडल पर आधारित है जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाता है. प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर योगी सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और नया आयाम देने में दुग्ध उत्पादन का अहम योगदान है. इसके साथ ही महिलाएं इससे जुड़कर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं.


उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में 20 दुग्ध संघ सहकारी क्षेत्र में हैं, जबकि 8600 से अधिक कार्यरत दुग्ध समितियों में करीब चार लाख दुग्ध उत्पादक सदस्य हैं. प्रदेश में जहां पांच साल पहले प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 352 ग्राम प्रति दिन थी, जो आज वित्तीय वर्ष में बढ़कर 406 ग्राम प्रतिदिन पहुंच गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए संकल्प लिया है. इसी क्रम में अगले पांच वर्ष में एक हजार करोड़ निवेश की योजना बनाई गई है. इसके लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन संचालित करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में कुल दुग्ध उत्पादन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से जहां किसानों, पशुपालकों की आय में वृद्धि हुई वहीं दुग्ध समितियों में स्वयं सहायता समूह के जुड़ने से महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं. प्रदेश में दूध उत्पादन की बढ़ोतरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भूमिका अहम है. प्रदेश में जहां वर्ष 2016-17 में दूध का उत्पादन 264 लाख मीट्रिक टन होता था, वहीं वर्तमान में 319 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा हो रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का डिजिटल वॉलेंटियर सी प्लान ऐप बनेगा मददगार, जानिये कैसे करेगा काम


मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन किया. चार दिवसीय समिट में डेयरी उद्योग से जुडे़ दुनियाभर के व्यापारी, विशेषज्ञ, किसान और नीति निर्माता शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की धरती पर आयोजित हो रहा यह समिट दुग्ध उत्पादन और इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं के द्वार खोलेगा.

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन (milk production) में देश में पहले स्थान पर है. देशभर में उत्तर प्रदेश अकेले कुल दुग्ध उत्पादन का 16.60 प्रतिशत उत्पादित करता है. प्रदेश में प्रतिदिन 8.72 करोड़ किलोग्राम से ज्यादा दुग्ध का उत्पादन होता है. वहीं प्रदेश में 48 प्रतिशत ही इसकी खपत होती है. शेष 52 प्रतिशत दुग्ध अन्य राज्यों को सप्लाई किया जाता है. प्रदेश में संगठित क्षेत्र में 110 डेयरी प्लांट हैं, जिसमें सहकारी क्षेत्र के तहत 13 डेयरी प्लांट आते हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने दी है.


उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल ने बताया कि देश में 16.60 प्रतिशत शेयर के साथ उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन (milk production) करने वाला राज्य है. अगर पिछले पांच वर्ष की बात करें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देशन में दुग्ध उत्पादन (milk production) में प्रदेश में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उत्तर प्रदेश वर्तमान में 319 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन कर देश में पहले स्थान पर है, जबकि राजस्थान 256 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन कर दूसरे, मध्य प्रदेश 171 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन कर तीसरे, गुजरात 153 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन कर चौथे और आंध्र प्रदेश 152 लाख मीट्रिक टन का दूध उत्पादन कर पांचवें स्थान पर है.


यूपी का डेयरी उद्योग सहकारी मॉडल पर आधारित है जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाता है. प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर योगी सरकार ने डेयरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और नया आयाम देने में दुग्ध उत्पादन का अहम योगदान है. इसके साथ ही महिलाएं इससे जुड़कर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं.


उत्तर प्रदेश के दुग्ध आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में 20 दुग्ध संघ सहकारी क्षेत्र में हैं, जबकि 8600 से अधिक कार्यरत दुग्ध समितियों में करीब चार लाख दुग्ध उत्पादक सदस्य हैं. प्रदेश में जहां पांच साल पहले प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 352 ग्राम प्रति दिन थी, जो आज वित्तीय वर्ष में बढ़कर 406 ग्राम प्रतिदिन पहुंच गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए संकल्प लिया है. इसी क्रम में अगले पांच वर्ष में एक हजार करोड़ निवेश की योजना बनाई गई है. इसके लिए नंद बाबा दुग्ध मिशन संचालित करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में कुल दुग्ध उत्पादन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से जहां किसानों, पशुपालकों की आय में वृद्धि हुई वहीं दुग्ध समितियों में स्वयं सहायता समूह के जुड़ने से महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं. प्रदेश में दूध उत्पादन की बढ़ोतरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भूमिका अहम है. प्रदेश में जहां वर्ष 2016-17 में दूध का उत्पादन 264 लाख मीट्रिक टन होता था, वहीं वर्तमान में 319 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा हो रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का डिजिटल वॉलेंटियर सी प्लान ऐप बनेगा मददगार, जानिये कैसे करेगा काम


मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन किया. चार दिवसीय समिट में डेयरी उद्योग से जुडे़ दुनियाभर के व्यापारी, विशेषज्ञ, किसान और नीति निर्माता शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की धरती पर आयोजित हो रहा यह समिट दुग्ध उत्पादन और इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं के द्वार खोलेगा.

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.