ETV Bharat / state

UP Electricity New Rate: करोड़ों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, आज से लागू हुईं बिजली की नई दरें - उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का काम किया है. जहां बिजली की घटी हुई दरें शुक्रवार से लागू हो गई. ऐसे में अब उपभोक्ताओं को पहले की बिजली खपत की तुलना में कम कीमत चुकानी होगी.

UP Electricity New Rate.
UP Electricity New Rate.
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 12:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को शुक्रवार से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बड़ी राहत दी है. बिजली की घटी हुई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं. ऐसे में अब उपभोक्ताओं को पहले की बिजली खपत की तुलना में कम कीमत चुकानी होगी. अगले माह उनका बिल पहले ही की तरह उतनी ही यूनिट खर्च करने पर कम आएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ दरें कम करने का फैसला जुलाई के आखिरी सप्ताह में लिया था. इसके बाद पावर कारपोरेशन की तरफ से भी शुक्रवार से बिजली की कम दरें संबंधी इस आदेश को लागू किया गया है.

बिजली की नई दरें लागू होने के बाद 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिल में राहत मिलेगी. पहले ही सरकार ने ₹7 का स्लैब वापस ले लिया था. इस दौरान विद्युत नियामक आयोग ने ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में 10 फीसदी की कमी की थी. यह आदेश भी आज से लागू हो गया है.

₹7 का अधिकतम स्लैब समाप्त होने के बाद अब ₹ साढ़े 6 रुपये प्रति यूनिट ही अधिकतम बिजली की प्रति यूनिट कीमत उपभोक्ताओं को चुकानी होगी. बिजली के नए रेट के मुताबिक 151 से 300 तक ₹6, 0 से 150 यूनिट तक ₹साढ़े 5 प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल आएगा. इसी तरह घरेलू बीपीएल बिजली ₹3 प्रति यूनिट के रेट से मिलेगी. बिजली की नई दरें लागू होने से सवा करोड़ बीपीएल उपभोक्ताओं को बिल में बड़ी राहत मिलेगी. जहां पहले इन गरीब उपभोक्ताओं से बिजली विभाग टैरिफ के रूप में ₹3.35 पैसे प्रति यूनिट वसूलता था. अब सिर्फ ₹3 प्रति यूनिट ही वसूलेगा. हालांकि इसमें एक शर्त जरूर है कि वह एक किलोवाट और 100 यूनिट के अंदर ही बिजली खपत करेंगे.

जहां तक शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं की नई दरों की बात करें तो 150 यूनिट तक ₹ साढ़े 5 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक ₹6 प्रति यूनिट, 300 यूनिट से ऊपर ₹ साढ़े 6 प्रति यूनिट. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बात की जाए तो 100 यूनिट तक की बिजली के लिए तीन रुपए 35 पैसे प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट की बिजली खपत के लिए तीन रुपए 85 पैसे प्रति यूनिट और 151 से 300 यूनिट तक की बिजली ₹5 प्रति यूनिट के अलावा 300 से ऊपर की बिजली 5:50 प्रति यूनिट की दर से चुकानी होगी.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: साढ़े चार लाख कनेक्शन धारकों का अब ज्यादा आएगा बिजली का बिल!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को शुक्रवार से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बड़ी राहत दी है. बिजली की घटी हुई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं. ऐसे में अब उपभोक्ताओं को पहले की बिजली खपत की तुलना में कम कीमत चुकानी होगी. अगले माह उनका बिल पहले ही की तरह उतनी ही यूनिट खर्च करने पर कम आएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ दरें कम करने का फैसला जुलाई के आखिरी सप्ताह में लिया था. इसके बाद पावर कारपोरेशन की तरफ से भी शुक्रवार से बिजली की कम दरें संबंधी इस आदेश को लागू किया गया है.

बिजली की नई दरें लागू होने के बाद 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिल में राहत मिलेगी. पहले ही सरकार ने ₹7 का स्लैब वापस ले लिया था. इस दौरान विद्युत नियामक आयोग ने ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में 10 फीसदी की कमी की थी. यह आदेश भी आज से लागू हो गया है.

₹7 का अधिकतम स्लैब समाप्त होने के बाद अब ₹ साढ़े 6 रुपये प्रति यूनिट ही अधिकतम बिजली की प्रति यूनिट कीमत उपभोक्ताओं को चुकानी होगी. बिजली के नए रेट के मुताबिक 151 से 300 तक ₹6, 0 से 150 यूनिट तक ₹साढ़े 5 प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल आएगा. इसी तरह घरेलू बीपीएल बिजली ₹3 प्रति यूनिट के रेट से मिलेगी. बिजली की नई दरें लागू होने से सवा करोड़ बीपीएल उपभोक्ताओं को बिल में बड़ी राहत मिलेगी. जहां पहले इन गरीब उपभोक्ताओं से बिजली विभाग टैरिफ के रूप में ₹3.35 पैसे प्रति यूनिट वसूलता था. अब सिर्फ ₹3 प्रति यूनिट ही वसूलेगा. हालांकि इसमें एक शर्त जरूर है कि वह एक किलोवाट और 100 यूनिट के अंदर ही बिजली खपत करेंगे.

जहां तक शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं की नई दरों की बात करें तो 150 यूनिट तक ₹ साढ़े 5 प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक ₹6 प्रति यूनिट, 300 यूनिट से ऊपर ₹ साढ़े 6 प्रति यूनिट. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बात की जाए तो 100 यूनिट तक की बिजली के लिए तीन रुपए 35 पैसे प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट की बिजली खपत के लिए तीन रुपए 85 पैसे प्रति यूनिट और 151 से 300 यूनिट तक की बिजली ₹5 प्रति यूनिट के अलावा 300 से ऊपर की बिजली 5:50 प्रति यूनिट की दर से चुकानी होगी.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: साढ़े चार लाख कनेक्शन धारकों का अब ज्यादा आएगा बिजली का बिल!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.