ETV Bharat / state

आचार संहिता लगते ही यूपी की सड़कों पर मिलने लगा करोड़ों का सोना और नकदी

लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर अलर्ट हो गया है. बीते 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया है. साथ ही काले धन को रोकने के लिए उपद्रवियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

यूपी पुलिस ने बरामद की करोड़ों की नगदी और सोना
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:56 AM IST

लखनऊ : लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. उत्तर प्रदेश में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस उपद्रवियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. बीते 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जहां करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया है, वहीं दबंगों और उपद्रवियों पर भी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.

10 मार्च को जब केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा की थी, उसी के साथ ही वह निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए भी तैयार हो गया था. महज 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 किलो से अधिक का सोना, 200 किलो के लगभग चांदी, 200 कैरट हीरे जब्त किये. ताजे आंकड़ों के अनुसार 59.20 करोड़ का सोना,चांदी और हीरे आदि चेकिंग के दौरान बरामद किए गए हैं.

यूपी पुलिस ने बरामद की करोड़ों की नगदी और सोना

चुनाव में काले धन को रोकने के लिए जिला स्तर पर स्पेशल स्क्वायड और एसएसटी की टीमें बनाई गई हैं. इनकम टैक्स, नारकोटिक्स, पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अब तक 119.57 करोड़ जब्त किए हैं. जिसमें नारकोटिक्स और पुलिस ने मिलकर 19.86 करोड़ का गांजा, स्मैक और चरस जब्त की है. वहीं पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने 14.68 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.

काले धन को रोकने के साथ-साथ जिलों में बलवाइयों और उपद्रवियों पर भी नकेल कसी जा रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक 6,94,832 लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं, जिनमें 423 असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. साथ ही 14,64,348 लोगों को शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया गया है.

लखनऊ : लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. उत्तर प्रदेश में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस उपद्रवियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. बीते 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जहां करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया है, वहीं दबंगों और उपद्रवियों पर भी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.

10 मार्च को जब केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा की थी, उसी के साथ ही वह निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए भी तैयार हो गया था. महज 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 किलो से अधिक का सोना, 200 किलो के लगभग चांदी, 200 कैरट हीरे जब्त किये. ताजे आंकड़ों के अनुसार 59.20 करोड़ का सोना,चांदी और हीरे आदि चेकिंग के दौरान बरामद किए गए हैं.

यूपी पुलिस ने बरामद की करोड़ों की नगदी और सोना

चुनाव में काले धन को रोकने के लिए जिला स्तर पर स्पेशल स्क्वायड और एसएसटी की टीमें बनाई गई हैं. इनकम टैक्स, नारकोटिक्स, पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अब तक 119.57 करोड़ जब्त किए हैं. जिसमें नारकोटिक्स और पुलिस ने मिलकर 19.86 करोड़ का गांजा, स्मैक और चरस जब्त की है. वहीं पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने 14.68 करोड़ रुपए जब्त किए हैं.

काले धन को रोकने के साथ-साथ जिलों में बलवाइयों और उपद्रवियों पर भी नकेल कसी जा रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक 6,94,832 लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं, जिनमें 423 असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. साथ ही 14,64,348 लोगों को शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया गया है.

Intro:लोकतंत्र के महापर्व लोक सभा आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। सर्वाधिक सीटों वाले उत्तर प्रदेश में लोक सभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बीते 19 दिनों से उत्तर प्रदेश पुलिस तमाम अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर उपद्रवियों से लेकर चुनाव में धनबल और बाहुबल का गलत इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बीते 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जहां करोड़ों की नगदी और सोना बरामद किया है वहीं दूसरी ओर लाखों उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई का शिकंजा भी कसा है।


Body:बीती 10 मार्च को जब केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोक सभा आम चुनाव 2019 की घोषणा करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व की शुरुआत की थी उसके साथ ही चुनाव आयोग का डंडा भी निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराने के लिए तैयार हो गया। चुनाव आयोग का डंडा ही कहेंगे की महज 19 दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 किलो से अधिक का सोना,200किलो के लगभग चांदी, 200 कैरट हीरे जब्त किये। चुनाव के ताजा आंकडो की माने तो 59.20करोड़ के सोना चांदी और हीरे आदि चेकिंग के दौरान बरामद की है।

चुनाव में काले धन को रोकने के लिए एक तरफ जिला पुलिस सड़कों पर चेकिंग कर रही है तो वही जिला स्तर पर बनाई गई स्पेशल स्क्वाड और एसएसटी की टीमें भी चुनाव में काले धन पर नकेल कसने में जुटी हुई है।
चुनाव आयोग को मिले ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो
..इनकम टैक्स, नारकोटिक्स, पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर अब तक 119.57 करोड़ ज़ब्त किए हैं जिसमें नारकोटिक्स और पुलिस ने मिलकर 19.86 करोड का गांजा स्मैक, चरस जब्त की है। पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने 14.68 करोड़ रुपए ज़ब्त किए हैं।

काले धन को रोकने के साथ-साथ चुनाव आयोग की सख्ती के चलते जिलों में बलवाइयों और उपद्रवियों पर भी नकेल कसी जा रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक 6,94,832 लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं जिनमें 423 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए। 14,64,348 लोगों को शांति भंग की आशंका में निरुद्ध किया गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.