लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. नए-नए नवाचार के चलते नई तकनीकों का भी उपयोग कर रही है. गुरुवार को जिले के फैजुल्लागंज दाउदनगर में संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
प्रदेश सरकार कर रही हर संभव प्रयास
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जिसके चलते जगह-जगह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को स्थापित करा रही है. इसी के तर्ज पर गुरुवार को राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज पुराना दाउदनगर में स्वास्थ सुविधाओं को पूरा करने के लिए और लोगों तक स्वास्थ सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और स्थानीय विधायक डॉ. नीरज वोरा द्वारा भूमि पूजन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. इस शिलान्यास प्रोग्राम में काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उसके बारे में जानकारी पाई.
नवाचार के तरीकों को अपना रही सरकार
एक तरफ प्रदेश में जहां तमाम बीमारियां पनप रही हैं, वहीं दूसरी ओर इनसे निपटने के लिए प्रदेश की सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके चलते प्रदेश सरकार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नवाचार के तरीकों को अपना रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाओं की कमी थी और विशेष तौर से फैजुल्लागंज में जो ग्रामीण इलाका लगता है, यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी ही जरूरत थी. आज इसका शिलान्यास भी कर दिया है. इस्लामिया के बाद दाउदनगर में 1 साल के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका बजट कुछ पहले ही दे दिया गया है. बाकी का बजट जल्द ही आ जाएगा. इस पहल से तमाम ग्रामीण इलाकों के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा.