लखनऊ: मां गायत्री जन सेवा संस्थान और भारतीय जनता स्वराज सेना सामाजिक संगठन के निर्देशन में उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प महोत्सव 2021 का आयोजन राजधानी लखनऊ में 29 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच किया जाएगा. उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प महोत्सव 2021 की थीम उत्तर प्रदेश की सतरंगी इंद्रधनुष विरासत को समर्पित होगी और इसी को लेकर लखनऊ के उर्दू मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.
मां गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान दर्शकों, ग्राहकों और पर्यटकों को उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक साहित्य संस्कृति और संस्कार का महासंगम देखने को मिलेगा.
आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला में हस्तशिल्प महोत्सव 26 दिवसीय होगा. इसमें केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
हस्तशिल्प महोत्सव सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्य में हो रहा है. क्योंकि इससे प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने का भी काम हस्तशिल्प महोत्सव के जरिए किया जा रहा है. पीएम मोदी का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बने और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को लेकर मां गायत्री जन सेवा संस्थान संवारने का काम कर रही है.
इसे भी पढे़ं- ब्रज रज महोत्सव में दिखेगी संस्कृति और हस्तकला की झलक, सीएम करेंगे उद्घाटन