लखनऊ : राजधानी में 2020 के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक (medals at international level) जीतने वाले खिलाड़ियों के लिये खेल विभाग सहित कई अन्य विभागों में सीधी भर्ती मिलेगी. इसमें 26 पदों के लिए अलग अलग विभाग में प्रोत्साहन के रूप में खिलाड़ियों को भर्ती दी जाएगी.
बता दें कि प्रदेश में इसबार भर्तियों के लिए गृह, शिक्षा, राजस्व विभागों में संस्तुति के लिए पदों के अनुरूप खिलाड़ियों के नाम मांगे गए हैं. प्रदेश और देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार तोहफा दे रही है. सरकार विशेष कार्य अधिकारी के पदों पर खिलाड़ियों को तैनात करेगी. इस संबंध में योगी सरकार के कैबिनेट ने निर्णय पहले ही कर लिया था.
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन के इंजन में धुआं, यात्री सुरक्षित
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल (Additional Chief Secretary Navneet Sehgal) के खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) को संभालने के बाद यह कार्यवाही और तेजी से की जा रही है. इसके बाद विभाग की ओर से ग्रामीण विकास खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय में भर्तियां निकाली जा रही हैं. इनमें 60 हजार रुपये मासिक वेतन पर खिलाड़ियों को पद मिलेगा जो 2 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंचेगा. बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) में बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसा महत्वपूर्ण पद भी खिलाड़ियों को दिया जाएगा.