लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप घट रहा है. संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. वहीं मौतों की रफ्तार जारी है. शुक्रवार सुबह 418 नए लोगों में वायरस की पुष्टि हुई जबकि चार मरीजों की जान चली गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को जारी होगी.
28 जनपदों में 10 से कम केस
गुरुवार को 24 घंटे में 3 लाख 40 हजार 411 टेस्ट किए गए. इन दौरान 1 हजार 268 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. 4 हजार 260 मरीजों को वायरस से हराया. गुरुवार को हमीरपुर में शून्य केस रहे. वहीं 28 जनपदों में 10 से कम मरीज पाए गए. मुरादाबाद में 10 नए मरीज रहे.
97.3 फीसद पहुंची रिकवरी रेट
गुरुवार को मरीजों की रिकवरी रेट 97.3 फीसद हो गई है. साथ ही 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.4 फीसद है. वहीं कुल पॉजिटिविटी रेट 3.4 फीसद है. इस दौरान 25 हजार 546 एक्टिव केस हैं. इसमें से 14 हजार 581 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
76 फीसद पर आ गई थी रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 92 फीसद घटकर 25 हजार 546 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.3 फीसद हो गई है.
इसे भी पढ़ें: up corona update: 28 जनपदों में 10 से कम मरीज, कोरोना से 108 की मौत
41 की उम्र के पार सबसे ज्यादा मौतें
यूपी में अब तक 16 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें 20 हजार 676 की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल मौतों में 41 से 50 साल में 16.52 फीसद, 51 से 60 वर्ष में 25.27 फीसद व 61 वर्ष से ऊपर 43.94 लोगों की वायरस ने जान ली. ऐसे में 41 साल से ऊपर 85.73 लोगों की जान गई.