लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद में अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिए. परिषद ने वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा प्रथम (कक्षा नौ व 10) से उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 11 व 12) स्तर तक की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. सभी सफल विद्यार्थी परिषद की अधिकृत वेबसाइट www. upmssp.com पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह ने बताया कि 'कुल 64,545 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पूर्व मध्यमा प्रथम (कक्षा नौ) कुल 23,313 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 17428 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें 81.77 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 15,874 विद्यार्थियों में से 14,332 सफल हुए हैं. हाईस्कूल में 90.28 प्रतिशत पास हुए हैं, वहीं उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11) में 13,738 विद्यार्थियों में से 11, 579 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें 85.01 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए और उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 13,738 विद्यार्थियों में से 12,243 पास हुए. इंटरमीडिएट में 89.11 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं.'
संयुक्त निदेशक भगवती सिंह ने बताया कि 'इस बार के उत्तर मध्यमा द्वितीय इंटरमीडिएट स्तर पर राज्य स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में श्री संपूर्णानंद संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रभु पुर चंदौली के छात्र इरफान ने 82.71% नंबर लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया, जबकि इंटरमीडिएट में दूसरे नंबर पर गंगोत्री विद्या उत्तर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय गौरी बलिया के शिव दयाल गुप्ता 80.57% रहे, जबकि तीसरे स्थान पर श्री राम टहल संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय सैफाबाद प्रतापगढ़ के विकास यादव 80.35% नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे, वहीं आदर्श शंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय वाराणसी की जागृति राय 80% नंबर पाकर चौथे नंबर पर व बालेश्वर प्रसाद उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय बलिया के अजय कुमार यादव 79.78% नंबर पाकर पांचवें स्थान पर रहे.'
संयुक्त निदेशक भगवती सिंह ने बताया कि 'हाईस्कूल में बलिया के महर्षि दयानंद सरस्वती उत्तर माध्यमिक शिक्षण संस्थान कौवा कडसर बाछापार के आदित्य ने 92.50 प्रतिशत अंक पाकर कर टाॅप किया. वहीं श्री शांति निकेतन संस्कृत माध्यमिक विद्यालय अयोध्या के अभिषेक पांडे 91.92 प्रतिशत नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी विद्यालय के अंशुमान पांडे 91.7 प्रतिशत नंबर लाकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि श्री आर्य विद्या मंदिर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ के आदित्य कुमार 91.5 54% नंबर लाकर चौथे नंबर पर व महर्षि दयानंद सरस्वती उत्तर माध्यमिक शिक्षण संस्थान बलिया के शिव कुमार गुप्ता 90.70% नंबर लाकर पांचवें स्थान पर रहे.'
संयुक्त सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 'परिषद ने निर्णय लिया है कि अगले सत्र 2023-24 से पूर्व मध्यमा प्रथम (कक्षा 9) व उत्तर माध्यमिक प्रथम (कक्षा 11) में होने वाली बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर दिया गया है. अब इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा होम एग्जाम के तर्ज पर विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी. अगले सत्र से केवल 9वीं व 11वीं कक्षा में पंजीकरण कराया जाएगा. अगले सत्र से विद्यार्थियों को हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में ही बैठना होगा. ज्ञात हो कि अभी तक संस्कृत शिक्षा परिषद कक्षा 9 से 12वीं तक सभी कक्षाओं का बोर्ड परीक्षा आयोजित कराता था. संयुक्त सचिव ने बताया कि इस सत्र से परिषद डिप्लोमा कोर्स भी शुरू करेगा, जो एक साल के होंगे.'
यह भी पढ़ें : रामचरित मानस विवाद में पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य को माना दोषी, चार्जशीट दाखिल