ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाः 12वीं के विद्यार्थी जीव विज्ञान की इस तरह करें तैयारी...

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किस तरह इसके बारे में ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता अशोक कुमार गौतम बातचीत की. देखें पूरी रिपोर्ट...

बोर्ड परीक्षा.
बोर्ड परीक्षा.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:35 PM IST

लखनऊः यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किस तरह इसके बारे में ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता अशोक कुमार गौतम बातचीत की. अशोक कुमार गौतम बीते कई वर्षों से बच्चों की उत्तरपुस्तिकाएं भी जांचते हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान विद्यार्थियों को अच्छे अंक पाने के टिप्स भी दिए. अशोक कुमार ने बताया कि जीव विज्ञान की परीक्षा देने रहे छात्रों के लिए जरूरी है कि वह चित्रों का खूब अभ्यास करें. इससे छात्रों को अंक बटोरने का पर्याप्त अवसर मिल जाएंगे.

अशोक कुमार गौतम, जीव विज्ञान प्रवक्ता.

इन टॉपिक्स से बार-बार पूछे जाते हैं सवाल
अशोक कुमार गौतम ने बताया कि 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान का पेपर 70 अंकों का पेपर होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 प्रतिशत सिलेबस पहले ही कम कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पांच ट़ॉपिक्स में से परीक्षा के लिहाज से आनुवंशिकी सबसे महत्वपूर्ण है. इससे करीब 18 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद जनन, जीव विज्ञान एंव मानव कल्याण और पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण आता है. इनसे 14 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. बचे हुए 10 अंकों के सवाल जैव प्रौद्योगिकी से पूछे जाएंगे. अशोक कुमार गौतम ने बताया कि जनन में पुरुष की संरचना, निषेचन से अमूमन सवाल पूछे जाते रहे हैं. इसी तरह, आनुवांशिकी से मंडलीय वंशागति, क्रोमोसोम्स, जीन, लिंग निर्धारण से पिछले कई वर्षों में लगातार सवाल पूछे गए.

जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.
जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.

बायो के पेपर में दिख सकता है कोविड-19, रहें तैयार
जीव विज्ञान एंव मानव कल्याण में रोग जनन, मानव रोग पर सवाल रहते हैं. इस साल कोविड-19 पर भी सवाल पूछे जाने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा, मलेरिया और डेंगू पर सवालों के लिए भी तैयार रहना होगा. अनुवांशिक इंजीनियरिंग और समष्टि एवं पारिस्थितिकी से भी सवालों के लिए तैयार रहना होगा.

जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.
जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल

ऐसे मिलेंगे अच्छे अंक

  • कठिन शब्दावली तथा चित्रों का अभ्यास करें.
  • परीक्षा से पहले पिछले पांच वर्षों के अनसॉल्व्ड प्रश्न पत्रों का कम से कम 5-5 बार अभ्यास जरूर करें.
  • निर्धारित समय सीमा में पूरा प्रश्न पत्र हल करने का अभ्यास करें.
  • उत्तर लिखते समय आवश्यकता अनुसार रंगीन चित्र अवश्य बनाएं.
  • परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट पहले पेपर को ठीक से पढ़ें.

लखनऊः यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किस तरह इसके बारे में ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता अशोक कुमार गौतम बातचीत की. अशोक कुमार गौतम बीते कई वर्षों से बच्चों की उत्तरपुस्तिकाएं भी जांचते हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान विद्यार्थियों को अच्छे अंक पाने के टिप्स भी दिए. अशोक कुमार ने बताया कि जीव विज्ञान की परीक्षा देने रहे छात्रों के लिए जरूरी है कि वह चित्रों का खूब अभ्यास करें. इससे छात्रों को अंक बटोरने का पर्याप्त अवसर मिल जाएंगे.

अशोक कुमार गौतम, जीव विज्ञान प्रवक्ता.

इन टॉपिक्स से बार-बार पूछे जाते हैं सवाल
अशोक कुमार गौतम ने बताया कि 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान का पेपर 70 अंकों का पेपर होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 प्रतिशत सिलेबस पहले ही कम कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पांच ट़ॉपिक्स में से परीक्षा के लिहाज से आनुवंशिकी सबसे महत्वपूर्ण है. इससे करीब 18 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद जनन, जीव विज्ञान एंव मानव कल्याण और पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण आता है. इनसे 14 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. बचे हुए 10 अंकों के सवाल जैव प्रौद्योगिकी से पूछे जाएंगे. अशोक कुमार गौतम ने बताया कि जनन में पुरुष की संरचना, निषेचन से अमूमन सवाल पूछे जाते रहे हैं. इसी तरह, आनुवांशिकी से मंडलीय वंशागति, क्रोमोसोम्स, जीन, लिंग निर्धारण से पिछले कई वर्षों में लगातार सवाल पूछे गए.

जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.
जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.

बायो के पेपर में दिख सकता है कोविड-19, रहें तैयार
जीव विज्ञान एंव मानव कल्याण में रोग जनन, मानव रोग पर सवाल रहते हैं. इस साल कोविड-19 पर भी सवाल पूछे जाने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा, मलेरिया और डेंगू पर सवालों के लिए भी तैयार रहना होगा. अनुवांशिक इंजीनियरिंग और समष्टि एवं पारिस्थितिकी से भी सवालों के लिए तैयार रहना होगा.

जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.
जीव विज्ञान का मॉडल पेपर.

यह भी पढ़ें-सामान्य हिंदी के पेपर में यह गलती न करें, वरना पूरा पेपर हल करना होगा मुश्किल

ऐसे मिलेंगे अच्छे अंक

  • कठिन शब्दावली तथा चित्रों का अभ्यास करें.
  • परीक्षा से पहले पिछले पांच वर्षों के अनसॉल्व्ड प्रश्न पत्रों का कम से कम 5-5 बार अभ्यास जरूर करें.
  • निर्धारित समय सीमा में पूरा प्रश्न पत्र हल करने का अभ्यास करें.
  • उत्तर लिखते समय आवश्यकता अनुसार रंगीन चित्र अवश्य बनाएं.
  • परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट पहले पेपर को ठीक से पढ़ें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.