लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में चुने हुए कार्यकर्त्ताओं से जुड़े हुए पौने दो लाख व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे. जिनके जरिए भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा अभियान डिजिटल संचालित करेगी. इसके साथ ही करीब पौने दो लाख सिमों का भी वितरण किया जाएगा, जो कि प्रदेश भर के बूथ अध्यक्षों के पास होंगे. इसमें यह भी तय किया गया है कि प्रदेश अध्यक्ष या राष्ट्रीय अध्यक्ष जब भी चाहें किसी भी बूथ अध्यक्ष से सीधे संपर्क कर सकेंगे. एक सूचना को प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से बूथ अध्यक्ष तक पहुंचाने में चंद मिनटों का ही समय लगेगा.
उत्तर प्रदेश में करीब पौने दो लाख बूथ हैं. सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी अपनी कमेटी बना रही है. इस कमेटी में कम से कम 11 सदस्य होंगे. इसका एक अध्यक्ष होगा. इस अध्यक्ष को एक सिम पार्टी की ओर से दिया जाएगा. इसके बाद में इस नंबर के आधार पर बूथ अध्यक्ष एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा. इस व्हाट्सएप ग्रुप में करीब 100 मेंबर होंगे. सभी पन्ना प्रमुख, बूथ कमेटी के सदस्य और विस्तारक शामिल होंगे. जिसमें मंडल का अध्यक्ष भी इस ग्रुप का सदस्य होगा. ऐसे ही कुल पौने दो लाख ग्रुप शामिल होंगे. जिससे लोकसभा चुनाव का पूरा अभियान डिजिटल चलाया जाएगा. यह काम 31 मार्च तक हो जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि 'हमारी पार्टी तकनीक के साथ खड़ी है. ये व्हाट्सएप ग्रुप हमारी लोकसभा चुनाव में जीत का आधार बनेंगे. इन ग्रुप के जरिये हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बूथ अध्यक्ष से जब चाहेंगे जुड़ सकेंगे.' उन्होंने बताया कि 'हम लगातार सोशल मीडिया के जरिये कार्यकर्ताओं को जोड़ रहे हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही किया जा रहा है. ऐसे ही कुछ अन्य बड़े अभियान भारतीय जनता पार्टी चलाएगी, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद जरूर ली जाएगी.'