ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन में यूपी नंबर वन, 22 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका - vaccine to health worker

उत्तर प्रदेश में अब तक 22 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला प्रदेश बन गया.

lucknow
स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊः शनिवार को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया गया था. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के अनुसार 22 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला प्रदेश बन गया. आगामी 22, 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके बाद प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.

lucknow
22 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका

गाइडलाइन के तहत होगा वैक्सीनेशन
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे का वैक्सीनेशन भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की डोज दिए जाएंगे. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर उसके बाद 50 साल से अधिक के सामान्य लोगों को टीका लगाया जाएगा.

lucknow
टीकाकरण में यूपी टॉप पर

वैक्सीन का मेजर रिएक्शन नहीं
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे में अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन का मेजर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. मुरादाबाद में एक हेल्थ वर्कर की मौत हो गई. जिसको लेकर एएसआई की टीम ने पुष्टि की है कि स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत वैक्सीन लगने से नहीं बल्कि कार्डियक अटैक से हुई है.

6 महीने में पहली बार 24 घंटे में 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 379 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें चार लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई. जबकि 622 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. वर्तमान में 8 हजार 6 सौ 71 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 85 सौ 80 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

लखनऊः शनिवार को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया गया था. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के अनुसार 22 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला प्रदेश बन गया. आगामी 22, 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके बाद प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.

lucknow
22 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका

गाइडलाइन के तहत होगा वैक्सीनेशन
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे का वैक्सीनेशन भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की डोज दिए जाएंगे. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर उसके बाद 50 साल से अधिक के सामान्य लोगों को टीका लगाया जाएगा.

lucknow
टीकाकरण में यूपी टॉप पर

वैक्सीन का मेजर रिएक्शन नहीं
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे में अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन का मेजर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. मुरादाबाद में एक हेल्थ वर्कर की मौत हो गई. जिसको लेकर एएसआई की टीम ने पुष्टि की है कि स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत वैक्सीन लगने से नहीं बल्कि कार्डियक अटैक से हुई है.

6 महीने में पहली बार 24 घंटे में 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 379 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें चार लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई. जबकि 622 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. वर्तमान में 8 हजार 6 सौ 71 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 85 सौ 80 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.