ETV Bharat / state

भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' आज से, 7 मंत्री संभालेंगे 3 हजार किमी की यात्रा की कमान

आज से भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' (BJP Jan Ashirwad Yatra) शुरू होने जा रही है. मोदी मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये सभी नये 7 मंत्रियों को इस यात्री की जिम्मेदारी दी गई है. तीन हजार किलोमीटर की इस यात्रा में बीजेपी जनता के साथ संवाद करेगी.

भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा'
भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा'
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:53 AM IST

लखनऊ : अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections-2022) से पहले भाजपा नेतृत्व ने जनता का आशीर्वाद के लिए राष्ट्रव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) की योजना बनाई थी. राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की गई योजना के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये सभी नये 7 मंत्री जनता का आर्शीर्वाद लेने के लिए यात्रा करेंगे. बीजेपी की इस यात्रा की आज से शुरुआत होगी. जन आशीर्वाद यात्रा आज अलग-अलग स्थानों से शुरू होगी और इसका समापन 20 अगस्त को होगा.


बीजेपी की ये 'जन आशीर्वाद यात्रा' उत्तर प्रदेश में लगभग 35 लोकसभा क्षेत्रों, 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होगी, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होगी. प्रदेश महामंत्री व जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि यात्रा की तैयारियां को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों सहित यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.



कौन से मंत्री कहां से निकालेंगे यात्रा

केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन मोहान उन्नाव से 'जन आशीर्वाद यात्रा' का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के लिए भी 16 अगस्त की सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से हरदोई के संडीला जाएंगे जहां से वह अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे. यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अम्बेडकर नगर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा.

वहीं केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी भी 16 अगस्त को सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी, अयोध्या होते हुए बस्ती जाएंगे. जहां से वे 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे. ये यात्रा बस्ती, सिद्धार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी. इसके साथ ही जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा 16 अगस्त को मथुरा के वृंदावन से 'जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे, जो आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी.

इसके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयागराज से यात्रा शुरू करेंगी, जिसका समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा. जबकि केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी. जिसका समापन मथुरा में होगा. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को बुंदेलखंड के ललितपुर से 'जन आशीर्वाद यात्रा' प्रारंभ करेंगे. ये यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा.

इसे भी पढ़ें : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी की इस 'जन आशीर्वाद यात्रा' के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला होंगे. जबकि संगठनात्मक क्षेत्रों में हेमन्त राजपूत ब्रज क्षेत्र, केके शुक्ला पश्चिम क्षेत्र, राजकिशोर साहू कानपुर क्षेत्र, अमित गुप्ता अवध क्षेत्र, सुशील त्रिपाठी काशी क्षेत्र और प्रदीप शुक्ला गोरखपुर क्षेत्र में यात्रा के समन्वय का कार्य करेंगे.

एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

आज केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय मिश्र 'टेनी' और केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से वह अपने-अपने जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारम्भ स्थल के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्रियों के स्वागत और यात्रा के प्रारंभ स्थल के लिए प्रस्थान के पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : अटल जी की तीसरी पुण्य तिथि आज, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ : अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections-2022) से पहले भाजपा नेतृत्व ने जनता का आशीर्वाद के लिए राष्ट्रव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) की योजना बनाई थी. राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की गई योजना के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये सभी नये 7 मंत्री जनता का आर्शीर्वाद लेने के लिए यात्रा करेंगे. बीजेपी की इस यात्रा की आज से शुरुआत होगी. जन आशीर्वाद यात्रा आज अलग-अलग स्थानों से शुरू होगी और इसका समापन 20 अगस्त को होगा.


बीजेपी की ये 'जन आशीर्वाद यात्रा' उत्तर प्रदेश में लगभग 35 लोकसभा क्षेत्रों, 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होगी, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होगी. प्रदेश महामंत्री व जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि यात्रा की तैयारियां को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों सहित यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.



कौन से मंत्री कहां से निकालेंगे यात्रा

केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन मोहान उन्नाव से 'जन आशीर्वाद यात्रा' का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के लिए भी 16 अगस्त की सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से हरदोई के संडीला जाएंगे जहां से वह अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे. यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अम्बेडकर नगर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा.

वहीं केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी भी 16 अगस्त को सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी, अयोध्या होते हुए बस्ती जाएंगे. जहां से वे 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू करेंगे. ये यात्रा बस्ती, सिद्धार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी. इसके साथ ही जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा 16 अगस्त को मथुरा के वृंदावन से 'जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे, जो आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी.

इसके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयागराज से यात्रा शुरू करेंगी, जिसका समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा. जबकि केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी. जिसका समापन मथुरा में होगा. इसी तरह केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को बुंदेलखंड के ललितपुर से 'जन आशीर्वाद यात्रा' प्रारंभ करेंगे. ये यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा.

इसे भी पढ़ें : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी की इस 'जन आशीर्वाद यात्रा' के प्रदेश प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला होंगे. जबकि संगठनात्मक क्षेत्रों में हेमन्त राजपूत ब्रज क्षेत्र, केके शुक्ला पश्चिम क्षेत्र, राजकिशोर साहू कानपुर क्षेत्र, अमित गुप्ता अवध क्षेत्र, सुशील त्रिपाठी काशी क्षेत्र और प्रदीप शुक्ला गोरखपुर क्षेत्र में यात्रा के समन्वय का कार्य करेंगे.

एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

आज केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री और खीरी से सांसद अजय मिश्र 'टेनी' और केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से वह अपने-अपने जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारम्भ स्थल के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्रियों के स्वागत और यात्रा के प्रारंभ स्थल के लिए प्रस्थान के पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : अटल जी की तीसरी पुण्य तिथि आज, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.