लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. एक दूसरे पर आरोप-प्रयारोप और बयानबाजी का दौर बढ़ गया है. सभी दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को एकजूट कर, चुनावी अभियान में जोरशोर से जुट जाने की कवायद में लग चुके हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बयान जारी किया.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि इस बार जनता प्रदेश में परिवर्तन लेकर आएगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में उठ चुकी बदलाव की बयार को बवंडर में तब्दील करने का काम करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परिवार तेजी से बढ़ता जा रहा है. यह आने वाले विधानसभा चुनाव में सुखद बदलाव का संकेत दे रहा है.
'जनता चाह रही है केजरीवाल मॉडल'
आप नेता सभाजित सिंह ने बीएस-फोर पार्टी से आए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद नए साथियों को संबोधित करते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए दिल्ली का केजरीवाल मॉडल चाह रही है. प्रदेश में चल रही भाजपा की तानाशाही से जनता त्रस्त है. इस सरकार की विदाई पक्की है. उत्तर प्रदेश में केजरीवाल मॉडल सत्ता में लागू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसीलिए तेजी से प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. आज यूपी की जनता प्रदेश में आम आदमी पार्टी को ही असली विपक्ष के रूप में देख रही है.
बीएस-फोर के कार्यकर्ताओं ने ली आप की सदस्यता
सुभाषचंद्र सैनी के नेतृत्व में बीएस-फोर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सुभाष चन्द्र सैनी ने कहा कि आदमी पार्टी की सदस्यता लेते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह लगातार यहां की समस्याओं को प्रदेश और देश में उठा रहे हैं. योगी सरकार के तमाम घपलों-घोटालों का आम आदमी पार्टी ने खुलासा किया है. जनता के लिए पार्टी लगातार सड़क पर संघर्ष कर रही है.
इसे भी पढे़ं- खुद की हत्या साबित करने को दरिंदे ने खेला खौफनाक खेल, मर्डर के बाद इस वजह से काट दिया प्राइवेट पार्ट
इन्होंने ली आप की सदस्यता
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से- बछरावां रायबरेली के सुभाष चंद्र सोनी मोनू, लालूपुर, हरचंदपुर के हरिकरण पासी, शीतलादीन, दिलीप गौतम, मन्ना पासी, रामसनेही त्यागी आदि शामिल रहे. लखीमपुर खीरी के आकाश कुमार और लखनऊ के नितिन कुमार गुप्ता ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. छात्र विंग अध्यक्ष वंशराज दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ ने बीएस-फोर से आए लोगों का पार्टी की तरफ से स्वागत किया. सचिव डॉ. तरुण प्रताप सिंह, शोहरत अली, अजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे.