ETV Bharat / state

18 सालों से भारत में रह रहे रोहिंग्या को एटीएस ने किया गिरफ्तार - ATS raids many places in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में 18 साल से रह रहे अजीजुल हक नाम के एक म्यांमार के रोहिंग्या को यूपीएस एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार बताया कि पकड़े गए रोहिंग्या से भारत में बने कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोपी के निशानदेही पर अन्य रोहिंग्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:20 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एटीएस ने बुधवार को कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एटीएस ने संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद से अजीजुल हक नाम के एक म्यांमार के रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए म्यामार निवासी के पास से दो पासपोर्ट ,फर्जी राशन कार्ड, मार्कशीट, प्राथमिक पाठशाला के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वह इन पासपोर्ट पर व सऊदी अरब बांग्लादेश की यात्रा विगत वर्षों में कर चुका है. प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.
म्यानमार निवासी से कई फर्जी दस्तावेज बरामद
अजीजुल हक नाम के म्यांमार के रोहिंग्या के पास से एटीएस को 2 पासपोर्ट और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो रही है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए म्यांमार निवासी के पास से अलग-अलग दस्तावेज मिले हैं. उसके पास से 2 भारतीय पासपोर्ट, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, तीन डेविट कार्ड, एक राशन कार्ड और 5 बैंक पासबुक बरामद हुआ है. उसके बैंक खातों में विदेशों से कुछ फंडिंग की भी जानकारी मिली है. एडीजी ने बताया कि अजीजुल 2001 में बांग्लादेश के रास्ते भारत आया था और 2002 से वह संतकबीर नगर में रह रहा है. 2017 में उसने मां, बहन और दो भाई को भी भारत ले आया ता. गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करके पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए भी आवेदन किया जाएगा. जिससे कि भारत में रह रहे रोहिंग्या की जानकारी हासिल की जा सके.
अजीजुल हक.
अजीजुल हक.
कोरोना वैक्सीन की होगी पर्याप्त सुरक्षा
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के भंडारण जहां होगी वहां पुलिस की गार्ड लगाई जाएगी और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहेगी. अधिकृत व्यक्ति को ही वैक्सीन भंडारण गृह में प्रवेश मिलेगा. प्रथम चरण में 1477 केंद्रों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर जिसमें पुलिस भी शामिल है उनका टीकाकरण किया जाएगा.
बदायूं की घटना में पुलिस की लापरवाही पर हुई कार्रवाई
बदायूं की गैंगरेप और हत्या की घटना के संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जो मृतक मंदिर में पूजा के लिए आती-जाती रहती थी. घटनाक्रम के संबंध में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, उस पर इनाम घोषित किया गया है. प्रारंभिक तौर पर दोषी मिलने पर स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया गया है. आगे जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पूरी घटना के जांच और खुलासे के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एटीएस ने बुधवार को कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एटीएस ने संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद से अजीजुल हक नाम के एक म्यांमार के रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए म्यामार निवासी के पास से दो पासपोर्ट ,फर्जी राशन कार्ड, मार्कशीट, प्राथमिक पाठशाला के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वह इन पासपोर्ट पर व सऊदी अरब बांग्लादेश की यात्रा विगत वर्षों में कर चुका है. प्रदेश पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.
म्यानमार निवासी से कई फर्जी दस्तावेज बरामद
अजीजुल हक नाम के म्यांमार के रोहिंग्या के पास से एटीएस को 2 पासपोर्ट और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो रही है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए म्यांमार निवासी के पास से अलग-अलग दस्तावेज मिले हैं. उसके पास से 2 भारतीय पासपोर्ट, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, तीन डेविट कार्ड, एक राशन कार्ड और 5 बैंक पासबुक बरामद हुआ है. उसके बैंक खातों में विदेशों से कुछ फंडिंग की भी जानकारी मिली है. एडीजी ने बताया कि अजीजुल 2001 में बांग्लादेश के रास्ते भारत आया था और 2002 से वह संतकबीर नगर में रह रहा है. 2017 में उसने मां, बहन और दो भाई को भी भारत ले आया ता. गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करके पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए भी आवेदन किया जाएगा. जिससे कि भारत में रह रहे रोहिंग्या की जानकारी हासिल की जा सके.
अजीजुल हक.
अजीजुल हक.
कोरोना वैक्सीन की होगी पर्याप्त सुरक्षा
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के भंडारण जहां होगी वहां पुलिस की गार्ड लगाई जाएगी और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहेगी. अधिकृत व्यक्ति को ही वैक्सीन भंडारण गृह में प्रवेश मिलेगा. प्रथम चरण में 1477 केंद्रों पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. सभी टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर जिसमें पुलिस भी शामिल है उनका टीकाकरण किया जाएगा.
बदायूं की घटना में पुलिस की लापरवाही पर हुई कार्रवाई
बदायूं की गैंगरेप और हत्या की घटना के संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जो मृतक मंदिर में पूजा के लिए आती-जाती रहती थी. घटनाक्रम के संबंध में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, उस पर इनाम घोषित किया गया है. प्रारंभिक तौर पर दोषी मिलने पर स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया गया है. आगे जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पूरी घटना के जांच और खुलासे के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.