लखनऊ: बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी इस बार उत्कर्ष 2020 को विशेष तौर पर मनाने जा रही है. 26 फरवरी से शुरू होने वाले उत्कर्ष 2020 की थीम 'नो एयर पॉल्युशन' तय की गई है. इस आयोजन को लेकर बाबू बनारसीदास ने काफी तैयारी की है. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एके मित्तल ने इस आयोजन के बारे में जानकारी साझा की.
ये भी पढ़ें- रामपुर: बढ़ी आजम खान की मुश्किलें, कोर्ट में नहीं हुए पेश तो होगी कुर्की
दिया जाएगा संदेश
उन्होंने बताया कि इस इवेंट के जरिये सभी को नो एयर पॉल्युशन का संदेश दिया जाएगा. इस मेगा इवेंट में सभी तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे. इससे छात्रों का विकास होगा.
100 रुपये एंट्री फीस
एके मित्तल ने यह जानकारी दी कि इस इवेंट में जो छात्र शामिल होना चाहते हैं. वह 100 रुपये फीस देकर शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा सभी छात्रों को उचित व्यवस्था दी जाएगी.