लखनऊ: आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स नई दिल्ली की 113 वीं कार्यकारिणी की बैठक होटल हयात रिजेंसी गुरुग्राम में मति माधुरी पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे राज्यसभा सांसद सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने उनकी समस्याओं को सुनकर केंद्र सरकार के नगर विकास मंत्री हरदीप पुरी (Urban Development Minister Hardeep Puri) से मिलकर कुछ समस्याओं का निराकरण कराने और उन से मिलकर संविधान संशोधन 73,74 पर अमल कराने का आश्वासन दिया. बैठक का संचालन उमा शंकर गुप्ता पूर्व मंत्री भोपाल एवं परिषद के महामंत्री संगठन ने किया.
बैठक में लखनऊ से महापौर सुषमा खर्कवाल की भी उपस्थिति थीं. परिषद की बैठक में एजेंडा पर चर्चा हुई जिसमें परिषद की आय व्यय का ब्यौरा, आगामी कार्य योजना पर विचार, मेयर्स की ट्रैनिंग कार्यशाला के आयोजन और सभी महापौर के सुझावों पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर परिषद ने केंद्र सरकार के नाम से सांसद सदस्य कार्तिकेय शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इस बैठक में महापौर अंबाला एवं आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स (All India Council of Mayors Meeting) की सचिव शक्ति रानी शर्मा समेत उत्तर प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और अन्य प्रदेशों के महापौर मौजूद रहे.
नजरबाग में कुत्तों ने बुजुर्ग पर किया हमला: शहर में लगातार कुत्तों के काटने की घटनाएं हो रही हैं. बुधवार को नजरबाग के 58 वर्षीय राजीव तिवारी पर कुत्तों ने हमला कर दिया. सुबह टहलने के दौरान एक साथ आठ कुत्तों ने उन्हें दौड़ा लिया और नोचना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर आस-पास के लोग लाठी-डंडा लेकर निकले, जिसके बाद कुत्ते भागे. पीड़ित ने खुद इसकी लिखित शिकायत की है. राजीव सुबह टहलने जा रहे थे. बारिश की आशंका के चलते उन्होंने छाता भी ले रखा था. तभी मोहल्ले में ही घूम रहे आठ कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया.
छाते से उन्होंने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने चारों तरफ से घेर लिया और उन पर टूट पड़े. इससे वह गिर गए तो कुत्ते नोचने लगे. शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने बचाया और राजीव को अस्पताल भिजवाया. वहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. कुत्तों के काटने से उन्हें घाव हो गया है. नगर निगम में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस घटना से नजरबाग के लोग दहशत में हैं. लोगों में नगर निगम के प्रति काफी नाराजगी है.
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक