लखनऊ: उत्तर प्रदेश पात्रता (UPTET) 2021 परीक्षा का पेपर रविवार को परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया. पेपर लीक होने की सूचना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों को बाहर निकाला गया. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज की तरफ से आ रही सूचनाओं के मुताबिक दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इन परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएंगी. इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ कर रही है.
कुछ ही देर में ADG LO प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार लोकभवन मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. उधर, विभागीय सूत्रों की मानें तो शनिवार देर रात ही सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल होने लगा था. हरकत में आई एसटीएफ और पुलिस की टीमों ने छापेमारी कर कई साल्वरों को भी गिरफ्तार किया है.
अभी तक की सूचनाओं के मुताबिक एक महीने बाद दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के वाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था. उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार सुबह किया जा रहा था. UPTET प्रारंभिक की परीक्षा सुबह 10 बजे से थी. अभ्यर्थियों को 9:30 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2: 30 बजे से शाम 5बजे तक के थी.
यह भी पढ़ें: बीएचयू अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल, ये रही वजह
सुबह की पारी में 10 बजे पेपर लीक होने की सूचना सामने आई. इसके बाद प्रदेश भर के केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई. पुलिस और एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. अब तक की सूचनाओं के मुताबिक परीक्षा एक महीने बाद कराए जाने की तैयारी है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक कुछ सॉल्वर गैंग भी एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं.
यूपीएसआरटीसी की बसों से परीक्षार्थी फ्री जाएंगे अपने घर
टीईटी की परीक्षा रद्द होने के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपीएसआरटीसी की बसों से परीक्षार्थी फ्री में अपने घर जाएंगे. उन्हें बस का किराया नहीं देना होगा. सरकार ने एडमिट कार्ड दिखाने वाले परीक्षार्थियों को बस में फ्री भेजने के आदेश दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप