लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए राजधानी में 99 केंद्र बनाए गए हैं. यहां करीब 50,000 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा होगी. जबकि प्रदेशभर में इस परीक्षा में 21.62 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं.
परीक्षा केंद्रों पर यह रहेगी व्यवस्था
- - परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की सघन तलाशी कराई जाएगी. परीक्षा कक्षा में सीसीटीवी कैमरे संचालित होने अनिवार्य हैं.
- - परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से पहले केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे.
- - परीक्षा केंद्र के 200 गज के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. केंद्र प्रसिद्ध परीक्षा से जुड़े लोगों को ही प्रवेश करने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें -कैंसर संस्थान में इलाज के लिए दिसम्बर में खुलेगा 210 बेड का ब्लॉक
यह दस्तावेज लेकर जाएं
- - प्रवेश पत्र की कॉपी के साथ ऑनलाइन आवेदन के दौरान इस्तेमाल किए गए पहचान पत्र की मूल प्रति अवश्य लेकर जाए.
- - योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र यह किसी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति लेकर जाना ज्यादा सुरक्षित होगा.
- - परीक्षा केंद्र पर अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठे.
इसका रखें ध्यान
- - अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि प्रश्न पत्र को हल करने से पहले टेस्ट बुकलेट हुआ मार्कशीट को ध्यान से देख ले. सुनिश्चित करले की टेस्ट बुकलेट और ओएमआर सीट पर समान कोड अंकित हो.
- - परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 60% कटऑफ इसको प्राप्त करना होगा. यानी पास होने के लिए 90 अंक लाने होंगे.
- - ओबीसी और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55% अंक प्राप्त करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप