लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सहायक बोरिंग टेक्नीशियन प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी प्रतियोगितात्मक परीक्षा -2019 की तारीखों का एलान कर दिया है. सहायक बोरिंग टेक्नीशियन ( सामान्य चयन ) की प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को होगी. सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 486 रिक्त पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
इसे भी पढ़ें- आईएएस टॉपर सौम्या का सपना, कानपुर देहात को प्रेरणा जिला बनाना
अप्रैल और मई में होगी परीक्षा
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की तारीखों का भी एलान कर दिया है. विज्ञापित सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी के कुल 904 रिक्त पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 08 मई 2021 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. आयोग ने साफ किया है कि इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.