ETV Bharat / state

अयोध्या में एमएसटी जारी करने में हुआ 46 लाख का खेल, एमडी ने लिया एक्शन

यूपी के अयोध्या डिपो में एमएसटी जारी करने में 46 लाख रुपये का घपला सामने आया है. परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर में इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए डिपो के एआरएम को मुख्यालय से अटैच करते हुए 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है.

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:59 PM IST

md raj shekhar took action on scam in monthly pass issue at ayodhya depot
परिवहन निगम के एमडी राजशेखर.

लखनऊ: अयोध्या डिपो में मासिक पास निर्गत करने में बड़ा खेल सामने आया है. ट्राईमैक्स कंपनी के कारिंदों ने यात्रियों से पैसा लेकर एमएसटी जारी कर दी और परिवहन निगम के खाते में पैसे नहीं जमा किए. जनवरी 2016 से मार्च 2018 तक एमएसटी में लाखों रुपये का घपला किया गया है.

परिवहन निगम के खाते और ट्राईमैक्स के भुगतान का मिलान करने पर 46 लाख रुपये का अंतर आया, जिस पर परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अयोध्या डिपो के एआरएम को मुख्यालय से अटैच किया है. साथ ही सेवा से पृथक किए जाने को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया. एमडी डॉ. राजशेखर ने अब तक 44 विभिन्न प्रकरणों में कार्रवाई की है.

लखनऊ: अयोध्या डिपो में मासिक पास निर्गत करने में बड़ा खेल सामने आया है. ट्राईमैक्स कंपनी के कारिंदों ने यात्रियों से पैसा लेकर एमएसटी जारी कर दी और परिवहन निगम के खाते में पैसे नहीं जमा किए. जनवरी 2016 से मार्च 2018 तक एमएसटी में लाखों रुपये का घपला किया गया है.

परिवहन निगम के खाते और ट्राईमैक्स के भुगतान का मिलान करने पर 46 लाख रुपये का अंतर आया, जिस पर परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अयोध्या डिपो के एआरएम को मुख्यालय से अटैच किया है. साथ ही सेवा से पृथक किए जाने को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया. एमडी डॉ. राजशेखर ने अब तक 44 विभिन्न प्रकरणों में कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: जलती हुई दिल्ली पर प्रधानमंत्री की खामोशी चिंताजनक: लल्लू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.