लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र गुरूवार को यूपीएसईई की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक व्हाट्सएप चैट बाट पर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवा दिया गया है.
आपको बता दें कि यूपीएसईई 2020 की परीक्षा विवि 20 सितम्बर को आयोजित करने जा रहा है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र की पूरी सूचना व्हाट्सएप चैट पर उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक भी चैट बाट पर अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवा दिया गया है. एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्ति के लिए अभ्यर्थी को यूपीएसईई 2020 के रजिस्टर्ड मोबाइल व्हाट्सएप चैट बोट पर सन्देश भेजना होगा, जिसके बाद अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक भी चैट बाट द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायेगा.
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने यूपीएसईई की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र किए जारी.
- व्हाट्सएप चैट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड.
इसके साथ ही समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चैट बाट के माध्यम निगरानी एवं समन्वयन किया जायेगा. सभी 206 परीक्षा केन्दों की सूचना भी चैट बोट पर नोडल अधिकारीयों को उपलब्ध होगी. इस चैट बॉट को विश्वविद्यालय के श्री अभिषेक नागर द्वारा विकसित किया जाएगा.