लखनऊः अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आयोग की ओर से कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसका ब्योरा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
कितने पद हैं और कब तक आवेदन करना होगा
असिस्टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर टाइम स्केल, प्रशासनिक अधिकारी और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल 187 पदों के लिए भर्ती होनी है. आवेदन की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2022 है.
ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट
आयु सीमा
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. होम पेज पर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही आनलाइन फीस जमा करनी होगी. आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप