लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित लोकबंधु हॉस्पिटल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में हंगामे की घटना सामने आई है. दरअसल यहां सोमवार को एक कोरोना संदिग्ध मरीज को ट्रांसफर कर भर्ती कर दिया गया. दरअसल इस मरीज को सहारनपुर में पकड़ा गया था और इसका तबलीगी जमात से भी कनेक्शन था. इसके क्वारंटाइन का समय भी अभी पूरा नहीं हुआ था.
सोमवार को इस संदिग्ध मरीज को डायरिया की शिकायत होने पर लोकबंधु हॉस्पिटल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती करा दिया गया था. वहीं जब हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इस बात की जानकारी हुई तो कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद उसे लोकबंधु हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
राजधानी के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित लोकबंधु हॉस्पिटल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेट सेंटर बनाया गया है. यहां पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया जाता है और उनके सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे जाते हैं.
लोकबंधु हॉस्पिटल के डायरेक्टर कर्नल डीएस नेगी ने बताया कि उक्त व्यक्ति बीकेटी में भर्ती था, जहां उसकी जांच की जा चुकी है. जांच में वह कोरोना निगेटिव पाया गया था. डायरिया की शिकायत होने पर उसे लोक बंधु हॉस्पिटल लाया गया था. जहां उसे पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन कुछ कर्मचारियों के विरोध के बाद उसे लोकबंधु के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.