लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) का परिणाम शुक्रवार देर शाम को जारी कर दिया पीसीएस की परीक्षा में इस बार राजधानी लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है. उनके अलावा इस परीक्षा में लखनऊ की सल्तनत प्रवीण ने छठी रैंक हासिल सफल रही हैं. शुक्रवार को आयोग ने 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इसमें कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त किया है. परीक्षा में आगरा की दिव्य सिकरवार ने पहला धन प्राप्त करने में सफल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टि्वटर हैंडल से सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.
पीसीएस में दूसरा स्थान हासिल कर लखनऊ की प्रतीक्षा ने बढ़ाया राजधानी का मान यूपीपीएससी के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि यूपी से सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ से सफल हुए हैं. प्रयागराज से 29 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल करने में कामयाब हुआ है. वहीं कानपुर शहर से भी 15 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुल चयनित 364 अभ्यर्थियों में 33 प्रतिशत बेटियों ने सफलता प्राप्त किए जिनकी कुल संख्या 110 है. टॉप-10 में 8 बेटियों ने, वहीं टॉप-20 में 12 बेटियों ने सफलता हासिल की है.
पीसीएस में दूसरा स्थान हासिल कर लखनऊ की प्रतीक्षा ने बढ़ाया राजधानी का मान पिता का सपना पूरा करने को चुना प्रशासनिक सेवा : प्रतीक्षा पांडेय प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि उनके घर पर उनके पिता, भाई, भाभी समेत परिवार में भी कई इंजीनियर हैं. इसीलिए वर्ष 2016 में राम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया. इसके बाद पिताजी के कहने पर प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया. पहली बार प्री क्वालीफाई भी हुआ, लेकिन मेंस में असफलता हाथ लगी. इसके बाद अपनी गलतियों को सुधारा तथा नए सिरे से दोबारा तैयारी शुरू की. इस बार पहली बार इंटरव्यू देने का मौका मिला और परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल हुआ. प्रतीक्षा ने बताया कि सिविल सेवा में सफलता के लिए विषय को समझना बेहद जरूरी है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बावजूद उसने परीक्षा में वैकल्पिक विषय के लिए समाजशास्त्र का चयन किया था.
लखनऊ की सल्तनत प्रवीण ने हासिल की छठी रैंक. चौथी बार में मिली सफलता : सल्तनत परवीन पीसीएस 2022 के जारी परिणाम में सल्तनत परवीन का चयन एसडीएम पद पर हुआ है. यह सफलता चौथी बार में मिली है. मैंने कभी घंटे देखकर पढ़ाई नहीं की. केवल गुणवत्तापरक पढ़ाई पर ध्यान दिया. स्नातक बीटेक कम्प्यूटर साइंस विषय से किया है. अलीगंज स्थित न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल में 86 प्रतिशत अंक और इंटर में 70 प्रतिशत अंक अर्जित किए. पिता मो. शमीम की व्यवसायी है और माता आशिया खान गृहिणी हैं. सल्तनत का छोटा भाई अल्ताफ खान बीबीए के फाइनल इयर में हैं.
पीसीएस 2022 में चयनित वेद प्रकाश सिंह. अभी नायब तहसीलदार अब कोषाधिकारी में हुआ चयन : वेद प्रकाश सिंहपीसीएस 2022 में चयनित वेद प्रकाश सिंह को इस बार कोषाधिकारी का पद मिला है. इससे पहले पीसीएस 2021 में इनका चयन नायब तहसीलदार पद पर हुआ है. वह अभी झांसी में कार्यरत हैं. इन्होंने लखनऊ के संस्कृत संस्थान से पढ़ाई की है. इनका मुख्य विषय संस्कृत रहा है. इन्होंने छठवीं बार यूपीपीसीएस की परीक्षा दी है. इनके पिता राम मिलन सिंह निजी इंटर कालेज में बतौर शिक्षक तैनात है और माता सुनीता सिंह गृहिणी हैं.
यह भी पढ़ें : Opportunities After Retirement : नौकरशाहों को दूसरी पाली में भी खूब मिल रहे मौके