ETV Bharat / state

UPPSC PCS Prelims 2022: UPSC के रिजल्ट ने बढ़ाया मनोबल, परीक्षा के लिए तैयार हम, ETV भारत से बोले अभ्यर्थी - etv bharat up news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की पीसीएस प्री की परीक्षा आज रविवार को 28 जिलों में आयोजित हुई. लखनऊ में आज 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी पीसीएस प्री की परीक्षा में हिस्सा लिया. लखनऊ की केकेसी महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार का पेपर काफी आसान था और इस बार करंट अफेयर्स के प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे.

अभ्यर्थी.
अभ्यर्थी.
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को 28 जिलों में आयोजित हुई. पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए कुल 1,303 केंद्र बनाए गए थे. लखनऊ में ही 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री की परीक्षा में हिस्सा लिया. लखनऊ की केकेसी महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार का पेपर काफी आसान था और इस बार करंट अफेयर्स के प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे.

परीक्षा को इस बार दो पालियों में रखा गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे 11:30 बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी इस बार ज्यादा खुश दिखे. जहां उनका साफ कहना था कि इस बार पेपर आसान था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कटऑफ हाई जाएगी.

जानकारी देते अभ्यर्थी.

6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
यूपीपीसीएस ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन दिया था. पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम हुए हैं. इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

कुल 46,985 अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस-2022) की परीक्षा में रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई. जिसमें पहली पाली में कुल 32,644 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 23,369 अभ्यर्थियों ने पीसीएस की परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में 31,912 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 23,616 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.


इसे भी पढे़ं- लखनऊ महाविद्यालय: प्रोफेसरों ने बकरी पालन-कड़कनाथ मुर्गा पालन परियोजना का किया भ्रमण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को 28 जिलों में आयोजित हुई. पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए कुल 1,303 केंद्र बनाए गए थे. लखनऊ में ही 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री की परीक्षा में हिस्सा लिया. लखनऊ की केकेसी महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार का पेपर काफी आसान था और इस बार करंट अफेयर्स के प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे.

परीक्षा को इस बार दो पालियों में रखा गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे 11:30 बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी इस बार ज्यादा खुश दिखे. जहां उनका साफ कहना था कि इस बार पेपर आसान था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कटऑफ हाई जाएगी.

जानकारी देते अभ्यर्थी.

6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
यूपीपीसीएस ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन दिया था. पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम हुए हैं. इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

कुल 46,985 अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस-2022) की परीक्षा में रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई. जिसमें पहली पाली में कुल 32,644 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 23,369 अभ्यर्थियों ने पीसीएस की परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में 31,912 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 23,616 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए.


इसे भी पढे़ं- लखनऊ महाविद्यालय: प्रोफेसरों ने बकरी पालन-कड़कनाथ मुर्गा पालन परियोजना का किया भ्रमण

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.