ETV Bharat / state

UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2020ः कोविड प्रोटोकाल के साथ शुरू हुई परीक्षा

प्रदेश के 19 जिलों में आज उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीपीएससी) पीसीएस प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा आयोजित हुई है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का किया गया पालन.
परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का किया गया पालन.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:44 PM IST

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2020 और एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को हो रही है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 19 जिलों में 1,282 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

रविवार को दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे सामान्य अध्ययन के साथ संपन्न हुई, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन दो का पेपर होगा. पीसीएस प्री-2020 की परीक्षा के लिए प्रयागराज में 148 और लखनऊ में 120 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं.

पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रयागराज व लखनऊ समेत आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र, फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति की जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

कोविड के चलते परीक्षा केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा.

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2020 और एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को हो रही है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 19 जिलों में 1,282 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

रविवार को दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे सामान्य अध्ययन के साथ संपन्न हुई, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन दो का पेपर होगा. पीसीएस प्री-2020 की परीक्षा के लिए प्रयागराज में 148 और लखनऊ में 120 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं.

पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रयागराज व लखनऊ समेत आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र, फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति की जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

कोविड के चलते परीक्षा केंद्रों पर संक्रमण से बचाव के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.