ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो की तैयारियों का जायजा लेने मुंशी पुलिया स्टेशन पहुंचे UPMRC एमडी

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:17 PM IST

राजधानी लखनऊ में नार्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार से फुल रिहर्सल शुरू कर दिया है. 7 सितंबर से सभी 16 मेट्रो का संचालन शुरू होना है. यूपीएमआरसी के एमडी ने मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

मेट्रो एमडी ने तैयारियां का निरीक्षण किया.
मेट्रो एमडी ने तैयारियां का निरीक्षण किया.

लखनऊ: आगामी 7 सितंबर से लखनऊ मेट्रो की शुरुआत होनी है और इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को शहर के मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मेट्रो एमडी ने तैयारियां का निरीक्षण किया.

महत्वपूर्ण बातें-

  • आगामी 7 सितंबर से राजधानी में शुरू हो रहा मेट्रो का संचालन.
  • संचालन को लेकर मेट्रो विभाग की तैयारियां पूरी.

नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू होना है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो संचालित होगी. इससे पहले 4 सितंबर से मेट्रो का फुल रिहर्सल शुरू कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 16 मेट्रों का संचालन किया जाएगा. अन्य 4 ट्रेनों को वेटिंग में रखा जाएगा. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही अन्य 4 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे एमडी कुमार केशव ने यात्रियों के लिए सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेट्रो के अंदर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए. सभी लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो है, लेकिन इस समय संभव हो तो बुजुर्ग मेट्रो में सफर न करें. कोरोना से बचाव के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन ने सारी व्यवस्थाएं की हैं. इसके अलावा स्टेशन पर ही यात्री मास्क भी खरीद सकेंगे.

एमडी केशव कुमार के अनुसार मेट्रो के अंदर बिना मास्क के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है. 7 सितंबर से शुरू हो रही मेट्रो हर 5:30 मिनट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.

लखनऊ: आगामी 7 सितंबर से लखनऊ मेट्रो की शुरुआत होनी है और इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को शहर के मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मेट्रो एमडी ने तैयारियां का निरीक्षण किया.

महत्वपूर्ण बातें-

  • आगामी 7 सितंबर से राजधानी में शुरू हो रहा मेट्रो का संचालन.
  • संचालन को लेकर मेट्रो विभाग की तैयारियां पूरी.

नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू होना है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो संचालित होगी. इससे पहले 4 सितंबर से मेट्रो का फुल रिहर्सल शुरू कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 16 मेट्रों का संचालन किया जाएगा. अन्य 4 ट्रेनों को वेटिंग में रखा जाएगा. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही अन्य 4 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे एमडी कुमार केशव ने यात्रियों के लिए सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेट्रो के अंदर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए. सभी लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो है, लेकिन इस समय संभव हो तो बुजुर्ग मेट्रो में सफर न करें. कोरोना से बचाव के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन ने सारी व्यवस्थाएं की हैं. इसके अलावा स्टेशन पर ही यात्री मास्क भी खरीद सकेंगे.

एमडी केशव कुमार के अनुसार मेट्रो के अंदर बिना मास्क के यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है. 7 सितंबर से शुरू हो रही मेट्रो हर 5:30 मिनट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.