लखनऊ: राजधानी में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कॉलेजों में संचालित बीफार्म समेत 11 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार को इसकी घोषणा की गई. आवदेन फार्म एनटीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन 18 मार्च 2021 से उपलब्ध होंगे. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़े: पहले दंगे होते थे हमने उसे रोकने का काम कियाः सीएम योगी
एनटीए कराएगी एकेटीयू की प्रवेश परीक्षा
प्रयागराज में सम्बद्ध संस्थानों के साथ आयोजित बैठक में विवि के प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि नेशनल टेस्ट एजेंसी ने सत्र 2021-22 के प्रवेश के लिए यूपीजेईई-2021 का आयोजन होगा. इसके माध्यम से बीटेक लेटरल, बीफार्म लेटरल, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवाक, एमसीए, एमबीए इंट्रीग्रेटेड और एमसीए इंट्रीग्रेटेड पाठ्यकर्मों में प्रवेश लिए जाएंगे. एनटीए की वेबसाइट पर इच्छुक अभ्यर्थी जाकर आवेदन कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा की तिथि मई माह के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित की गई है. अभी तक एकेटीयू खुद प्रवेश परीक्षा कराता रहा है. लेकिन इस बार प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव किया गया. बीटेक पाठ्यक्रमों में जेईई के माध्यम से प्रवेश ले लिए जाएंगे. इसी तरह, बीफार्मा समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी भी एनटीए को ही सौंपी गई है.