ETV Bharat / state

यूपीसीए देगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्वंयसेवी संस्थाएं कर सकती हैं संपर्क - lucknow news

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कोरोना महामारी के शिकार लोगों को आवश्यक चिकित्सा सहायता दिलाएगा. साथ ही यूपीसीए 50 वर्ष की आयु वाले पूर्व रणजी क्रिकेटरों को एकमुश्त आर्थिक मदद देने की योजना बनाई है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:24 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के हर तबके के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस दिशा में पहल करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) इस महामारी के शिकार लोगों को आवश्यक आकस्मिक चिकित्सा सहायता दिलाने के लिए काम करेगा.

सचिव युद्धवीर सिंह के अनुसार यूपीसीए उन स्वयंसेवी संस्थाओं को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण देगा जो कोरोना संक्रमितों को इलाज कराने के लिए सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि यूपीसीए से ऐसी स्वयंसेवी संस्थाएं उक्त उपकरण पाने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

उपकरण पाने के लिए जमा करना होगा आधार कार्ड
वहीं प्रयोग के बाद उक्त उपकरण को संघ कार्यालय में वापस भेजना होगा, जिससे आवश्यकता पड़ने पर अन्य रोगियों को मदद दी जा सके. इस उपकरण को पाने के लिए मरीज का डेटा यानि नाम, पता व संपर्क सूत्र संघ कार्यालय में देने के साथ कोरोना रिपोर्ट और आधार कार्ड की फोटो कापी भी जमा करनी होगी. सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि संघ ने इस काम के लिए दो लोगों को नामित किया है. इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर यूपीसीए के उपमहाप्रबंधक अनुराग गुप्ता और संयोजक केके अवस्थी से संपर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-गांवों में पैर पसारता कोरोना, 5 दिन में मिले चार लाख से अधिक संदिग्ध

यूपीसीए पूर्व रणजी क्रिकेटर्स को देगा एकमुश्त आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) अपने पूर्व रणजी क्रिकेटर्स की आर्थिक मदद करने की योजना बना रहा है. इस मदद के दायरे में ऐसे रणजी क्रिकेटर आएंगे, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है. जिसमें उन्हें एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी. मदद के लिए खिलाड़ी ने कितने मैच खेले हैं. उसका मापदंड देखा जाएगा. सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि संघ ने पहले भी पूर्व रणजी क्रिकेटर्स को आर्थिक मदद दी है और इस बार दी जाने वाली ये धनराशि अंतिम होगी. इस संबंध में खिलाड़ियों को उनकी स्वीकृति के लिए आवश्यक प्रपत्र भेज दिए गए हैं. 1 से 5 मैच खेलने वाले को 50 हजार रुपये, 6 से 15 मैच खेलने वाले को 75 हजार रुपये और 16 से 24 मैच खेलने वाले को एक लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी.

लखनऊ: कोरोना महामारी को देखते हुए समाज के हर तबके के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस दिशा में पहल करते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) इस महामारी के शिकार लोगों को आवश्यक आकस्मिक चिकित्सा सहायता दिलाने के लिए काम करेगा.

सचिव युद्धवीर सिंह के अनुसार यूपीसीए उन स्वयंसेवी संस्थाओं को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण देगा जो कोरोना संक्रमितों को इलाज कराने के लिए सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि यूपीसीए से ऐसी स्वयंसेवी संस्थाएं उक्त उपकरण पाने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

उपकरण पाने के लिए जमा करना होगा आधार कार्ड
वहीं प्रयोग के बाद उक्त उपकरण को संघ कार्यालय में वापस भेजना होगा, जिससे आवश्यकता पड़ने पर अन्य रोगियों को मदद दी जा सके. इस उपकरण को पाने के लिए मरीज का डेटा यानि नाम, पता व संपर्क सूत्र संघ कार्यालय में देने के साथ कोरोना रिपोर्ट और आधार कार्ड की फोटो कापी भी जमा करनी होगी. सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि संघ ने इस काम के लिए दो लोगों को नामित किया है. इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर यूपीसीए के उपमहाप्रबंधक अनुराग गुप्ता और संयोजक केके अवस्थी से संपर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-गांवों में पैर पसारता कोरोना, 5 दिन में मिले चार लाख से अधिक संदिग्ध

यूपीसीए पूर्व रणजी क्रिकेटर्स को देगा एकमुश्त आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) अपने पूर्व रणजी क्रिकेटर्स की आर्थिक मदद करने की योजना बना रहा है. इस मदद के दायरे में ऐसे रणजी क्रिकेटर आएंगे, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है. जिसमें उन्हें एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी. मदद के लिए खिलाड़ी ने कितने मैच खेले हैं. उसका मापदंड देखा जाएगा. सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि संघ ने पहले भी पूर्व रणजी क्रिकेटर्स को आर्थिक मदद दी है और इस बार दी जाने वाली ये धनराशि अंतिम होगी. इस संबंध में खिलाड़ियों को उनकी स्वीकृति के लिए आवश्यक प्रपत्र भेज दिए गए हैं. 1 से 5 मैच खेलने वाले को 50 हजार रुपये, 6 से 15 मैच खेलने वाले को 75 हजार रुपये और 16 से 24 मैच खेलने वाले को एक लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.