ETV Bharat / state

लो जी! आ गया हॉलिडे कैलेंडर: 2024 में छुट्टियां हुईं कम, 5 बार ऐसा जब लगातार तीन-तीन दिन अवकाश

यूपी में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से साल 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर (public holiday calendar) जारी कर दिया गया है. शुक्रवार और सोमवार को ज्यादा अवकाश पड़ रहे हैं.

े्प
पि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 5:20 PM IST

लखनऊ : नए साल 2024 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी इस कैलेंडर में सबसे खास बात यह है कि पांच-पांच छुट्टियां शुक्रवार व सोमवार को पड़ रहीं हैं. इससे सरकारी कर्मचारियों को एक साथ तीन-तीन छुट्टियां आसानी से मिल जाएंगी. शनिवार और रविवार को सचिवालय से लेकर तमाम कार्यालयों में छुट्टी रहती है. ऐसे में शुक्रवार व सोमवार को अवकाश होने से एक साथ तीन दिन की छुट्टियां मिल सकेंगी. हालांकि तीन छुट्टियां रविवार को पड़ने से इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. अगर यह यह छुट्टियां किसी और दिन होती तो कर्मचारियों को इतने दिन की छुट्टी ज्यादा मिल जाती. दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ रही है. वहीं साल 2023 की तुलना में साल 2024 में एक अवकाश कम है.

दिवाली का अवकाश 31 अक्टूबर को : सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया गया है. इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज वह चित्रगुप्त की जयंती पड़ रही है. इससे 1 दिन का अवकाश लेने पर चार दिनों की छुट्टियां लोगों को मिल सकेंगी. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश होंगे. वर्ष 2024 में 24 सार्वजनिक अवकाश और 29 निर्बंधित अवकाश (स्थानीय छुट्टी ) भी घोषित किए गए हैं. इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को भी निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है.

कई अवकाश रविवार को भी पड़ रहे हैं.
कई अवकाश रविवार को भी पड़ रहे हैं.

इन तारीखों पर है सार्वजनिक अवकाश : मो. हजरत अली का जन्मदिवस 25 जनवरी (गुरुवार), गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (शुक्रवार), महाशिवरात्रि 8 मार्च (शुक्रवार), होलिका दहन 24 मार्च (रविवार), होली 25 मार्च (सोमवार), गुड फ्राइडे 29 मार्च (शुक्रवार), ईद उल फितर 11 अप्रैल (गुरुवार), अंबडेकर जयंती 14 अप्रैल (रविवार), राम नवमी 17 अप्रैल (बुधवार), डॉ. महावीर जयंती 21 अप्रैल (रविवार), बुद्ध पूर्णिमा 23 मई (गुरुवार), बकरीद 17 जून (सोमवार), मोहर्रम 17 जुलाई (बुधवार), स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (गुरुवार), रक्षाबंधन 19 अगस्त (सोमवार), जन्माष्टमी - 26 अगस्त (सोमवार), ईद ए मिलाद बारावफात 16 सितंबर (सोमवार), महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर (बुधवार), महानवमी 12 अक्तूबर (शनिवार), दशहरा विजयादशमी 12 अक्तूबर (मंगलवार), दीपावली 31 अक्टूबर (गुरुवार), गोवर्धन पूजा 2 नवंबर (शनिवार), भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती 3 नवंबर (रविवार), गुरु नानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर (शुक्रवार), क्रिसमस डे 25 दिसंबर ( बुधवार).

सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

1 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक : वाणिज्यिक बैंकों में एक अप्रैल शुक्रवार को वार्षिक लेखाबंदी रहेगी. इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंह जयंती 17 जनवरी बुधवार, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 24 नवंबर रविवार को पड़ रहा है. इस दिन भी अवकाश रहेगा.

पिछले साल थे 25 सार्वजनिक अवकाश : पिछले साल 25 सार्वजनिक अवकाश थे. इस बार 24 किए गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को अवकाश घोषित करते हुए इसे निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया है. पिछले साल 25 अवकाश थे, जबकि इस बार 24 अवकाश रहेंगे. पिछले साल 23 अक्टूबर महानवमी और विजयादशमी 24 अक्टूबर को अलग-अलग दिनों पर थे. इसकी वजह से दो अवकाश हो गए थे. अगले साल महानवमी और विजयादशमी एक ही दिन 12 अक्टूबर शनिवार को पड़ रहे हैं. इसकी वजह से एक अवकाश अगले साल कम हो गया.

यह भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े पार्क में अब खेल सुविधाएं भी: क्रिकेट ग्राउंड, टेनिस कोर्ट और जाॅगिंग ट्रैक डेवलप किया जाएगा

लखनऊ : नए साल 2024 के लिए सार्वजनिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी इस कैलेंडर में सबसे खास बात यह है कि पांच-पांच छुट्टियां शुक्रवार व सोमवार को पड़ रहीं हैं. इससे सरकारी कर्मचारियों को एक साथ तीन-तीन छुट्टियां आसानी से मिल जाएंगी. शनिवार और रविवार को सचिवालय से लेकर तमाम कार्यालयों में छुट्टी रहती है. ऐसे में शुक्रवार व सोमवार को अवकाश होने से एक साथ तीन दिन की छुट्टियां मिल सकेंगी. हालांकि तीन छुट्टियां रविवार को पड़ने से इसका नुकसान भी उठाना पड़ेगा. अगर यह यह छुट्टियां किसी और दिन होती तो कर्मचारियों को इतने दिन की छुट्टी ज्यादा मिल जाती. दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ रही है. वहीं साल 2023 की तुलना में साल 2024 में एक अवकाश कम है.

दिवाली का अवकाश 31 अक्टूबर को : सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश घोषित किया गया है. इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज वह चित्रगुप्त की जयंती पड़ रही है. इससे 1 दिन का अवकाश लेने पर चार दिनों की छुट्टियां लोगों को मिल सकेंगी. सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश होंगे. वर्ष 2024 में 24 सार्वजनिक अवकाश और 29 निर्बंधित अवकाश (स्थानीय छुट्टी ) भी घोषित किए गए हैं. इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को भी निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है.

कई अवकाश रविवार को भी पड़ रहे हैं.
कई अवकाश रविवार को भी पड़ रहे हैं.

इन तारीखों पर है सार्वजनिक अवकाश : मो. हजरत अली का जन्मदिवस 25 जनवरी (गुरुवार), गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (शुक्रवार), महाशिवरात्रि 8 मार्च (शुक्रवार), होलिका दहन 24 मार्च (रविवार), होली 25 मार्च (सोमवार), गुड फ्राइडे 29 मार्च (शुक्रवार), ईद उल फितर 11 अप्रैल (गुरुवार), अंबडेकर जयंती 14 अप्रैल (रविवार), राम नवमी 17 अप्रैल (बुधवार), डॉ. महावीर जयंती 21 अप्रैल (रविवार), बुद्ध पूर्णिमा 23 मई (गुरुवार), बकरीद 17 जून (सोमवार), मोहर्रम 17 जुलाई (बुधवार), स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (गुरुवार), रक्षाबंधन 19 अगस्त (सोमवार), जन्माष्टमी - 26 अगस्त (सोमवार), ईद ए मिलाद बारावफात 16 सितंबर (सोमवार), महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर (बुधवार), महानवमी 12 अक्तूबर (शनिवार), दशहरा विजयादशमी 12 अक्तूबर (मंगलवार), दीपावली 31 अक्टूबर (गुरुवार), गोवर्धन पूजा 2 नवंबर (शनिवार), भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती 3 नवंबर (रविवार), गुरु नानक जयंती व कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर (शुक्रवार), क्रिसमस डे 25 दिसंबर ( बुधवार).

सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

1 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक : वाणिज्यिक बैंकों में एक अप्रैल शुक्रवार को वार्षिक लेखाबंदी रहेगी. इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंह जयंती 17 जनवरी बुधवार, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 24 नवंबर रविवार को पड़ रहा है. इस दिन भी अवकाश रहेगा.

पिछले साल थे 25 सार्वजनिक अवकाश : पिछले साल 25 सार्वजनिक अवकाश थे. इस बार 24 किए गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को अवकाश घोषित करते हुए इसे निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया है. पिछले साल 25 अवकाश थे, जबकि इस बार 24 अवकाश रहेंगे. पिछले साल 23 अक्टूबर महानवमी और विजयादशमी 24 अक्टूबर को अलग-अलग दिनों पर थे. इसकी वजह से दो अवकाश हो गए थे. अगले साल महानवमी और विजयादशमी एक ही दिन 12 अक्टूबर शनिवार को पड़ रहे हैं. इसकी वजह से एक अवकाश अगले साल कम हो गया.

यह भी पढ़ें : एशिया के सबसे बड़े पार्क में अब खेल सुविधाएं भी: क्रिकेट ग्राउंड, टेनिस कोर्ट और जाॅगिंग ट्रैक डेवलप किया जाएगा

Last Updated : Dec 5, 2023, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.