लखनऊ: यूपी की महिला हैंडबॉल टीम ने आयोजित 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. बरेली में 17 से 21 मार्च तक हो रही इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में यूपी को रेलवे ने 31-20 से हराया, जिससे यूपी को तीसरा स्थान मिला. इससे पहले यूपी ने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 27-22 से मात दी थी. यूपी टीम को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बालामुची और यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सुधीर एम बोबडे ने पदक प्रदान किए.
उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक
यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय के अनुसार यूपी की टीम दिसम्बर 2019 में हुई चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही थी. इस बार टीम की खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी और कोच हार्दिक बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह भी मौजूद थे.
यूपी टीम के ये है सदस्यः- कप्तान ज्योति शुक्ला (कानपुर), शिवा, सुप्रिया, रितु, रेखा यादव, जान्हवी, स्वर्णिमा जायसवाल (लखनऊ), निधि, सपना कश्यप, अनुराधा, आकांक्षा सिंह वर्मा, आयुषी (कानपुर), अंकिता, एकता चौहान (गोरखपुर), तेजस्विनी (इलाहाबाद), आरती (गोरखपुर), सरोज गंगवार (बरेली), सताक्षी पाल (बस्ती), कोचः आसिफ खान, प्रभाकर पाण्डेय.
इसे भी पढे़ं-ISSF World cup: भारतीय एयर राइफल पुरुष टीम को मिला रजत पदक
दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो: मेजबान यूपी के लिए शबनम, अमान खान और आयुषी ने जीते स्वर्णकेडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित नौंवी राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के शबनम, अमान खान और आयुषी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की. विजेताओं को सम्मानित करते हुए यूपी के विधि न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन को जूडो मैट्स देंगे.
पदक विजेताः
सब जूनियर मूकबधिर बालिका:
- 25 किग्रा से कम: स्वर्ण पदक वर्षा (हरियाणा), रजत: पलक पी (यूपी), कांस्य: जरीन(यूपी)
- 30 किग्रा से कमः स्वर्ण पदक आस्था हरियाणा, रजत: प्रिया यादव व जैनब-दोनों दिल्ली
जूनियर मूकबधिर बालिकाः
- 40 किग्रा से कमः स्वर्ण शबनम (यूपी), रजत: आकांक्षा (मध्य प्रदेश)
- 44 किग्रा से कमः स्वर्ण आयुषी (यूपी), रजत: अक्शा बानो (यूपी)
सीनियर मूकबधिर पुरूष - 60 किग्रा से कमः स्वर्ण अमान खान (यूपी), रजतः अक्षय (हरियाणा)
- 66 किग्रा से कमः स्वर्ण विशाल खजौरिया (जम्मू एंड कश्मीर), रजत: कुलदीप (हरियाणा)