लखनऊ: मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आने वाले चार-पांच दिनों से मानसून सक्रिय रहेगा. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 119.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जोकि औसत बारिश 283.2 मिलीमीटर से 58 प्रतिशत कम है. हालांकि, पिछले 3 दिनों से उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 10.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य बारिश से 26 प्रतिशत अधिक है. बावजूद इसके जुलाई के प्रथम 2 सप्ताह में बारिश न होने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में बुधवार व गुरुवार को हुई जोरदार बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. शनिवार को सुबह से ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है।
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है।
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत