ETV Bharat / state

Weather Update: यूपी में वसंत ऋतु से खुशनुमा हुआ मौसम, जानें अपने शहर का हाल - उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

यूपी में धीरे-धीरे मौसम सामान्य हो रहा है. दिन में तेज धूप खिल रही है. वहीं रात के तापमान में भी वृद्धि हो रही है. धीरे-धीरे मौसम ग्रीष्म ऋतु की ओर बढ़ रहा है. ग्रामीण व आइसोलेटेड स्थानों पर अभी भी सुबह व रात के समय ठंडक है. वहीं शहरी क्षेत्रों में ठंडक का असर कम हो गया है.

Weather Update
Weather Update
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Feb 18, 2022, 11:33 AM IST

लखनऊ: शीत ऋतु के बाद शुरू हुई वसंत ऋतु से मौसम खुशनुमा हो गया है. उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से जहां आसमान साफ है. वहीं, तेज धूप खिलने से ठंडक का असर कम हो गया है. ठंडक अब सुबह और शाम वाली रह गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व शाम मध्यम ठंडक पड़ रही है. शहरी क्षेत्रों की बात की जाए तो सुबह और शाम भी ठंडक हल्की हो गई है. ज्यादातर लोगों ने दिन में गर्म कपड़ों को कम कर दिए हैं. भारतवर्ष में वसंत ऋतु का बड़ा महत्व है. वसंत ऋतु ऐसी ऋतु है जिसमें न ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही ज्यादा सर्दी पड़ती है. इसीलिए वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है.

वसंत ऋतु में पेड़ों में नए-नए फूल पत्तियां निकलती है. फूल, पेड़, पत्तियां सभी वसंत ऋतु के आगमन पर स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हो जाती हैं. मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे मौसम वसंत ऋतु में प्रवेश कर रहा है. लगभग 1 माह तक मौसम सामान्य रहेगा और न ही ज्यादा गर्मी पड़ेगी. इसके बाद फिर मौसम धीरे-धीरे ग्रीष्मकालीन ऋतु की ओर चला जाएगा.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली दोपहर में यह धूप अत्यधिक तेज हो गई. जिससे गुरुवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले 10 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. मौसम धीरे-धीरे विंटर सीजन से निकलकर वसंत ऋतु की ओर बढ़ रहा है इस मौसम में तापमान सामान्य रहेगा. धूप खिलेगी बारिश की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: खुशनुमा रहा मौसम, सर्द हवाओं का असर बरकरार

लखनऊ: शीत ऋतु के बाद शुरू हुई वसंत ऋतु से मौसम खुशनुमा हो गया है. उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से जहां आसमान साफ है. वहीं, तेज धूप खिलने से ठंडक का असर कम हो गया है. ठंडक अब सुबह और शाम वाली रह गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व शाम मध्यम ठंडक पड़ रही है. शहरी क्षेत्रों की बात की जाए तो सुबह और शाम भी ठंडक हल्की हो गई है. ज्यादातर लोगों ने दिन में गर्म कपड़ों को कम कर दिए हैं. भारतवर्ष में वसंत ऋतु का बड़ा महत्व है. वसंत ऋतु ऐसी ऋतु है जिसमें न ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही ज्यादा सर्दी पड़ती है. इसीलिए वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है.

वसंत ऋतु में पेड़ों में नए-नए फूल पत्तियां निकलती है. फूल, पेड़, पत्तियां सभी वसंत ऋतु के आगमन पर स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हो जाती हैं. मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे मौसम वसंत ऋतु में प्रवेश कर रहा है. लगभग 1 माह तक मौसम सामान्य रहेगा और न ही ज्यादा गर्मी पड़ेगी. इसके बाद फिर मौसम धीरे-धीरे ग्रीष्मकालीन ऋतु की ओर चला जाएगा.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली दोपहर में यह धूप अत्यधिक तेज हो गई. जिससे गुरुवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले 10 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. मौसम धीरे-धीरे विंटर सीजन से निकलकर वसंत ऋतु की ओर बढ़ रहा है इस मौसम में तापमान सामान्य रहेगा. धूप खिलेगी बारिश की संभावना नहीं है. आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: खुशनुमा रहा मौसम, सर्द हवाओं का असर बरकरार

Last Updated : Feb 18, 2022, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.