लखनऊ: ठंड और कोहरे की मार झेल रहे लोग अब बारिश के लिए तैयार रहें. मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना जताई है. शनिवार की रात से शुरू हुआ कोहरे का प्रकोप रविवार सुबह तक जारी रहा.
हालांकि यूपी में पिछले 2 दिनों से धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं तराई क्षेत्रों बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भीषण ठंड पड़ रही है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम है. शनिवार को मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन में खिल रही धूप से ज्यादातर इलाके कोल्ड डे कंडीशन से बाहर निकल आए हैं, लेकिन सुबह व शाम चलने वाली ठंडी हवा अभी अपना कहर बरपा रही है.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के आइसोलेटड स्थानों पर सुबह शाम घना कोहरा व अन्य स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहेगा. 2 जनवरी तक मुख्यत आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
राजधानी लखनऊ में खिली धूप
गुरुवार को भीषण ठंडक पड़ने के बाद शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में धूप खिल रही है. रविवार को सुबह से ही आसमान साफ है और तेज धूप निकली है. जहां राजधानी लखनऊ मे धूप निकलने से राजधानी वासियों को ठंड से काफी राहत मिली है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस निकाल रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. 2 से लेकर 4 फरवरी तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा और कुछ स्थानों पर कोल्ड कंडीशन बनी रहेगी. बाकी जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, ठंड से मिल सकती है राहत