लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. सुबह शाम कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा छाया हुआ है. पिछले 1 सप्ताह से पड़ रही भीषण ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण सर्दी में और इजाफा हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को दिन में तेज धूप निकली. जहां धूप निकलने से ठंडी हवाओं का असर कुछ कम हुआ. जिससे लोगों को राहत मिली. वहीं शाम होते ही फिर से ठंड ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम समान्यतः सूखा रहेगा. जहां बारिश की संभावना नहीं है. 1 जनवरी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
शुक्रवार को फर्रुखाबाद सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आगरा में सबसे अधिक तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन में धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. जहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले 4-5 दिनों तक प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. जहां बारिश की संभावना नहीं है. सुबह व शाम के समय कहीं हल्का व कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर घने कोहरे के साथ ही कोल्ड डे कंडीशन जारी रहेगी.
इसे भी पढे़ं- Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, ठंड से मिल सकती है राहत