लखनऊ: उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. कोल्ड डे के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा भी जारी रहेगा. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बर्फीली हवाओं के कारण दिन का तापमान काफी कम हो गया है. सूरज की किरणें बर्फीली हवाओं को भेद नहीं पा रही है. जिसके कारण ठंडक में काफी इजाफा हुआ है. बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेशवासी सर्दी का दंश झेलने को मजबूर है. भीषण ठंडक से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, बेजुबान जानवर भी भीषण ठंडक से परेशान हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने 19 जनवरी तक प्रदेश में कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है. साथ ही साथ कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावनाएं हैं.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
उत्तर प्रदेश के बांदा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव व इसके आसपास के जिलों में कोल्ड डे रहने की चेतावनी जारी की है.
घना कोहरा
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सीतापुर, हरदोई, महोबा, झांसी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, फतेहपुर, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली व इनके आसपास के इलाकों में घना कोहरा जारी रहेगा.
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कानपुर में दिन का तापमान सबसे कम रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है.
बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 21 से लेकर 23 जनवरी तक बारिश हो सकती है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. सामान्यत आसमान साफ रहेंगे और बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है. आने वाले 19 जनवरी तक शीतलहर चलने के साथ ही कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. कई स्थानों पर घना कोहरा गिरना जारी रहेगा. 21 जनवरी से 23 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी