लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की तो कही भारी बारिश हो रही है. इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में होगी बारिश
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढ़े- बाराबंकी में तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश
इन जिलों में शुक्रवार को हुई बारिश
अंबेडकरनगर में 1, आजमगढ़ में 3, बांदा में 22, बाराबंकी में 2.5, बस्ती में 3.5, चंदौली में 6.5, फर्रुखाबाद में 15.3, फतेहपुर में 3, गोरखपुर में 12, हरदोई में 29, कन्नौज में 72, कानपुर में 28, कानपुर देहात में 16, कौशांबी में 18,खीरी में 30, लखनऊ में 14, प्रतापगढ़ में 9.6, प्रयागराज में 3, रायबरेली में 4,फतेहपुर संत कबीर नगर में 14, संत रविदास नगर 2, सिद्धार्थनगर 3, सीतापुर में 13, सोनभद्र में 4,उन्नाव में 9, वाराणसी में 2, आगरा 7, अलीगढ़ 8, औरैया 10, बागपत 1, बरेली 7, बिजनौर 2, इटावा 16, फिरोजाबाद 5, हमीरपुर 18, जालौन 20, झांसी 16, काशीराम नगर 19, ललितपुर 3, महामाया नगर 3, महोबा 7, मैनपुरी 18, मथुरा 1, मुरादाबाद 24, मुजफ्फरनगर 3, पीलीभीत 21, रामपुर 20, संभल 2, शाहजहांपुर 20, शामली 7, सहारनपुर 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
सामान्य से 43% कम हुई है बारिश
1 जून से लेकर 5 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 421.8 के सापेक्ष 234.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि 44% कम है. वही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 355 के सापेक्ष 210 मिली मीटर रिकार्ड की गई. जो कि सामान्य से 41% कम है. वहीं, संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो सामान्य बारिश 394 के मुकाबले 224 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि 43% कम है.1 जून से लेकर 5 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में 13 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. वहीं, 47 जिलों में कम बारिश हुई है तथा 15 जिलों में बहुत कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
बहुत कम बारिश वाले जिले
पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 62% कम बारिश, फर्रुखाबाद में 75% कम बारिश, जौनपुर में 69 प्रतिशत, कानपुर देहात में 69 प्रतिशत, कौशांबी में 64 प्रतिशत, कुशीनगर में 70%, मऊ में 64%, संत कबीर नगर में 60%, श्रावस्ती में 61%, बागपत में 60% , गौतम बुध नगर में 70%, गाजियाबाद में 67%, ज्योतिबा फुले नगर में 64%, रामपुर में 70% ,शाहजहांपुर में 62% कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत