लखनऊ: प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के कारण ज्यादातर जिलों में तापमान लगभग सामान्य है. बीते दो दिनों से प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, बलरामपुर, श्रावस्ती, बलिया में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 15 मई तक गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. साथ ही 13 मई तक तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से राजधानी लखनऊ में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. यहां मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है. आइए अब उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों का आज का तापमान जान लेते हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15261267_weather_up.jpg)