लखनऊ: जैसे-जैसे नवंबर अपने अंतिम चरण में है, वैसे वैसे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा ठंडक पड़ रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, मेरठ में न्यूनतम तापमान 11, बिजनौर में 10, बरेली में 10, लखीमपुर खीरी में 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों को छोड़कर तापमान सामान्य बना हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ कम चल रहा है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम हल्के कोहरे के साथ धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह भी सामान्य है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह भी सामान्य है.
यह भी पढ़ें: यूपी दौरे के दूसरे दिन आज कानपुर में हुंकार भरेंगे जेपी नड्डा, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले 6-7 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप