लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश होने के साथ ही तेज हवा भी चली. बारिश के बाद तेज हवा चलने से प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है. गुरुवार को भी पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में एक-दो जगहों पर बेहद हल्की बारिश हो सकती है, सामान्यत: मौसम शुष्क रहेगा. शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा, जिससे मौसम एक बार फिर शुष्क रहेगा. सुबह व शाम के समय हल्का और कहीं घना कोहरा रहेगा. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह तेज धूप निकली. दोपहर होते-होते अचानक मौसम बदलने लगा और बादल छाने के साथ ही ठंडी तेज हवा का सिलसिला शुरू हो गया. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. पिछले दो-तीन दिनों से निकल रही तेज धूप से ठंड का असर बहुत कम हो गया था. वहीं, अचानक बुधवार को मौसम परिवर्तन होने से एक बार फिर लखनऊ मे ठंड बढ़ गई है.
इन जिलों में हुई बारिश
बुधवार को शाम 5 बजे तक हरदोई जिले में 7.6, लखीमपुर खीरी में 2, शाहजहांपुर में 16, बिजनौर में 11, आगरा में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा इटावा, वाराणसी, सोनभद्र, मथुरा आदि जिले में भी बारिश हुई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: महानगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें : First Phase of UP Elections: 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी, जानें यहां क्या हुआ था पहले...
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम परिवर्तन होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. गुरुवार को 12 जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप